JEE Main 2025: जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। जेईई मेन सेशन 1 या जनवरी सेशन की परीक्षा को 22 जनवरी से आयोजित किया जाएगा और जो 30 जनवरी 2025 तक चलेगी। अब जब एग्जाम में इतना कम समय रह गया है तो ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदावरों के मन में एग्जाम सिटी स्लिप को लेकर प्रश्न आ रहे होंगे, कि एग्जाम सिटी स्लिप को कब जारी किया जाएगा। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA अब कभी भी एग्जाम सिटी स्लिप को जारी कर सकता है। हालांकि, कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि एग्जाम सिटी स्लिप को कब जारी किया जाएगा।
एक बार जारी होने के बाद परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। जेईई मेन 2025 सिटी स्लिप में उस शहर का उल्लेख होगा जिसमें उम्मीदवार का परीक्षा केंद्र स्थित होगा यानी इससे सिर्फ परीक्षा शहर का पता चलेगा, एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे।
कैसे कर सकेंगे चेक व डाउनलोड?
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार एग्जाम सिटी स्लिप को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक यानी एग्जाम सिटी स्लिप वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को मांगी गई डिटेल्स को दर्ज करना होगा।
- इतना करते ही उम्मीदवारों के सामने एग्जाम सिटी स्लिप खुल जाएगी।
- अब उम्मीदवार इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पेपर 1 बीई और बीटेक के लिए परीक्षा का आयोजन 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को करेगा। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। इसमें पहली सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, पेपर 2 बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए परीक्षा को 30 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण की क्या है एजुकेशन क्वालिफिकेशन?