Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. JEE Main 2025 सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक कर दें अप्लाई

JEE Main 2025 सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक कर दें अप्लाई

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की तरफ से जेईई मेन 2025 सेशन 2 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को शुरू कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 02, 2025 10:59 IST, Updated : Feb 02, 2025 10:59 IST
JEE Main 2025 Session 2 Exam
Image Source : FREEPIK जेईई मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा

JEE Main 2025 सेशन 2 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार 25 फरवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं जोकि इसके लिए लास्ट डेट है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। 

जो उम्मीदवार जेईई मेन 2025 सत्र 1 के लिए उपस्थित हुए हैं और दूसरे सत्र के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे अपने पिछले आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन कर सकते हैं और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। वे पेपर, परीक्षा का माध्यम और शहर की पसंद भी बदल सकते हैं। नए उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण कराना होगा और फिर जेईई मेन्स सत्र 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एक उम्मीदवार को केवल एक ही आवेदन पत्र भरने की अनुमति है। जिन उम्मीदवारों के पास एक से अधिक आवेदन संख्या पाई जाती है, उन्हें अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाला माना जाएगा।

कैसे करें अप्लाई 

नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें। 
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें। 

जेईई मेन्स सत्र 2 के लिए आवेदन करने में किसी भी कठिनाई के मामले में, उम्मीदवार एजेंसी से 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। वे jeemain@nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement