JEE Main 2024: जेईई मेन 2024 सेशन 2 के पेपर 2 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से जेईई मेन्स 2024 सत्र 2 पेपर 2 के लिए एक अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। वहीं, आंसर-की के खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो को भी खोल दिया गया है। जिन उम्मीदवारों को पेपर 2ए (बी. आर्क), पेपर 2बी (बी. प्लानिंग) और पेपर 2ए और 2बी (बी. आर्क और बी. प्लानिंग दोनों की आंसर-की के खिलाफ किसी प्रश्न पर आपत्ति उठानी है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर ऑब्जेक्शन विंडो के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।
क्या है लास्ट डेट
जेईई मेन 2024 सत्र 2 पेपर 2 उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने की विंडो 1 मई तक यानी आज, रात 11 बजे सक्रिय रहेगी। उम्मीदवार इससे पहले ही ऑब्जेक्शन रेज कर दें।
कितना है शुल्क
वे सभी जो अनंतिम उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाना चाहते हैं, वे प्रति प्रश्न 200/-रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करके ऐसा कर सकते हैं। प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से 1 मई रात 11.50 बजे तक किया जा सकता है। प्रोसेसिंग शुल्क की रसीद के बिना किसी भी उम्मीदवार का प्रवेश स्वीकार नहीं किया जाएगा। चुनौती के लिए शुल्क किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन में ऑब्जेक्शन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं
- इसके बाद 'उत्तर कुंजी से संबंधित चुनौतियाँ' पर क्लिक करें
- इसके बाद अपने आवेदन संख्या, जन्मतिथि, सुरक्षा पिन के साथ लॉगिन करें
- अब 'उत्तर कुंजी के संबंध में चुनौतियां' पर क्लिक करें
- अब आपको संबंधित पेपर की प्रश्न आईडी दिखाई देंगी
- इसके बाद 'सही विकल्प' कॉलम के तहत प्रश्न के आगे की आईडी एनटीए द्वारा सबसे उपयुक्त उत्तर कुंजी के लिए है
- यदि आप इस विकल्प को चुनौती देना चाहते हैं, तो आपको अपने उत्तर के चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद पीडीएफ में सहायक दस्तावेज अपलोड करें
- अपने इच्छित विकल्प पर क्लिक करने के बाद, अपना दावा सहेजें और शुल्क का भुगतान करें।
ये भी पढ़ें-
असल जिंदगी में कितनी पढ़ी लिखी हैं 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली
NEET UG 2024: क्या आज जारी होगा नीट यूजी परीक्षा का एडमिट कार्ड? 5 मई को है एग्जाम, जानें अपडेट