नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के द्वारा 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main) 2024 सेशन 2 की परीक्षाएं आयोजित की जाने वाली हैं। एंजेंसी ने इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, साथ ही उम्मीदवारों के द्वारा पालन किए जाने वाले दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। इनमें उम्मीदवारों द्वारा एग्जाम हॉल में ले जाने वाले जरूरी डाक्यूमेंट की एक लिस्ट भी शामिल है। आइए जानते है एग्जाम के दिन क्या करना है क्या नहीं...
जानकारी दे दें कि एनटीए हर दिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित करेगा- पाली 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि पाली 2 दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। दिशानिर्देशों के मुताबिक, उम्मीदवारों को जेईई परीक्षा केंद्र पर अपना जेईई मेन हॉल टिकट और सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड ले जाना जरूरी है। याद रहे कि छात्रों को परीक्षा हॉल के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या नोट्स ले जाने की अनुमति नहीं है।
JEE Main 2024 session 2: परीक्षा केंद्र पर क्या नहीं लाना है?
स्टेशनरी: पेन, कागज, पेंसिल, या ज्योमेट्री बॉक्स लाने से बचें; परीक्षा कक्ष रफ कार्य के लिए सामग्री दी जाती है।
आईडी कार्ड: स्कूल या कॉलेज द्वारा जारी आईडी और मोबाइल फोन की इमेज वैलिड नहीं मानी जाती हैं।
खाने-पीने का सामान: खुला या पैक किया हुआ भोजन और पानी न लाएं; इन्हें परीक्षा हॉल में अनुमति नहीं है। हालाँकि, डायबिटीज के छात्र चीनी की गोलियां, फल और ट्रांसपैरेंट पानी की बोतलें जैसी चीज़ें ला सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट: एग्जाम हॉल में मोबाइल फोन, ईयरफोन, कैलकुलेटर, कैमरा और कैलकुलेटर सुविधाओं वाली स्मार्ट घड़ियां नहीं ला सकते हैं।
हैंडबैग: उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का हैंडबैग या पर्स ले जाने की अनुमति नहीं है।
कीमती सामान: जेईई मेन 2024 परीक्षा केंद्र पर कीमती सामान को सुरक्षित रखने का कोई प्रावधान नहीं है।
JEE Main 2024 session 2: ड्रेस कोड
- ड्रेस-कोड एनटीए के परीक्षा सुरक्षा उपायों का हिस्सा है। यहां जेईई मेन ड्रेस कोड है।
- तलाशी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए धातु की वस्तुओं वाले कपड़ों से बचें।
- टोपी, मफलर या कोई भी हेडगियर पहनने पर रोक।
- परीक्षा के दौरान आसानी सुनिश्चित करने के लिए हल्के, आरामदायक कपड़े चुनें।
- आभूषण या आभूषण पहनने से सख्त परहेज करें।
- प्रतिबंधित सामानों में चश्मा, अंगूठियां, कंगन और इसी तरह की वस्तुएं शामिल हैं।
JEE Main 2024: परीक्षा के दिन के लिए दिशा-निर्देश
- उम्मीदवार JEE Main 2024 एडमिट कार्ड में दिए गए रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
- एंट्रेंस समय के बाद आने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- परीक्षा के दौरान दी गई रफ शीट के ऊपर अपना नाम और रोल नंबर लिखें।
- परीक्षा हॉल छोड़ने से पहले रफ शीट और एडमिट कार्ड दोनों निरीक्षक को लौटा दें।
- जेईई मेन परीक्षा में उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड, फोटोग्राफ और वैध फोटो आईडी प्रूफ अनिवार्य है। इन दस्तावेजों के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- जेईई मेन 2024 परीक्षा स्थल पर बैन चीजें जैसे मोबाइल फोन, स्टडी मैटेरियल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या किसी भी अनधिकृत वस्तु की अनुमति नहीं है।
- डायबिटीज के छात्र केंद्र पर चीनी की गोलियां, फल और ट्रांसपैरेंट पानी की बोतलें जैसी खाने की चीजें ला सकते हैं।
- साथ ही याद रहे कि चॉकलेट, कैंडी, सैंडविच आदि जैसे पैक किए गए खाद्य पदार्थों की अनुमति नहीं है।
ये भी पढ़ें:
UPPSC ने लिया बड़ा फैसला, पेपर लीक के बाद अब परीक्षाओं में करेगी ये बदलाव