JEE Main 2024: जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 4 अप्रैल से जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा आयोजित करेगा। ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जल्द ही जेईई मेन 2024 अप्रैल सेशन के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने की संभावना है। हालांकि इस बात की कोई ऑफिशियल जानतकारी नहीं है कि परीक्षा शहर सूची कब और किस समय जारी की जाएगी। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2024 सत्र 2 परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उनको परीक्षा शहर सूची डाउनलोड करने के लिए लॉगिन पेज पर अपने पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण का उपयोग करना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टप्स को फॉलो करके भी एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जा सकती है।
जानिए कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर फ्लैश हो रही जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा सिटी स्लिप पर क्लिक करें
- फिर स्क्रीन पर एक विंडो दिखाई देगी जहां आपको अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करना होगा और 'सबमिट' पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी
- इसके बाद जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।
बता दें कि जेईई मेन 2024 सेशन 2 की परीक्षा 4 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक आयोजित होने वाली है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।