Thursday, July 04, 2024
Advertisement

JEE Advanced Result 2024: कल इस समय जारी होगा जेईई एडवांस्ड का परिणाम, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक

JEE Advanced Result 2024: जो उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल हुए थे उन सभी का इंतजार कल खत्म हो जाएगा। शेड्यूल के मुताबिक जेईई एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम कल जारी कर दिया जाएगा।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: June 08, 2024 19:41 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

JEE Advanced Result 2024: जिन उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा दी थी उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(IIT), मद्रास कल यानी 9 जून 2024 को परिणाम जारी कर देगा। नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजों को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। 

शेड्यूल के अनुसार, JEE Advanced 2024 रिजल्ट लिंक कल सुबह 10 बजे एक्टिव हो जाएगा। जेईई एडवांस्ड 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

JEE Advanced Result 2024: कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट 

अपने JEE Advanced 2024 के परिणाम को चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद "आईआईटी जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 लिंक" पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद रोल नंबर, जन्म तिथि और फोन नंबर दर्ज करें। 
  • फिर "सबमिट" पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। 
  • अब आगे के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

जेईई मेन परीक्षा में शीर्ष 2.5 लाख में रैंक हासिल करने वाले ही जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए पात्र थे। इस परीक्षा में दो पेपर शामिल थे, जो तीन घंटे के लिए आयोजित किए गए थे। 2023 में परीक्षा के लिए कुल 43,596 महिला उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। जिनमें से 7,509 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। पिछले साल, जेईई मेन 2023 के कुल 2,50,255 पात्र उम्मीदवारों में से 1,89,487 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और 1,80,372 उम्मीदवार दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए थे। इनमें से 43,769 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए।

ये भी पढ़ें- आखिर क्या है कंगना रनौत की एजुकेशन क्वालिफिकेशन

JEE Advanced 2024: अगर एक से ज्यादा उम्मीदवारों के आते हैं समान अंक, तो फिर कैसे तय होगी रैंक; जानें
किस IIT की कितनी फीस, कौन सी है सबसे सस्ती? यहां जानें पूरी डिटेल
 

 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement