Sunday, June 30, 2024
Advertisement

JEE Advanced AAT 2024 के लिए एग्जाम सेंटर्स घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट

JEE Advanced AAT परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची को जारी IIT मद्रास द्वारा जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने के जो पात्र कैंडिडेट्स हैं वे सभी नीचे खबर में लिस्ट को चेक कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: May 23, 2024 16:08 IST
जेईई एडवांस्ड एएटी परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट जारी - India TV Hindi
Image Source : PEXELS जेईई एडवांस्ड एएटी परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट जारी

JEE Advanced AAT 2024: जो कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड एएटी परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी के लिए एक बड़ी खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) ने जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (JEE Advanced AAT 2024) के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की। एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं, वे सभी केंद्रों की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जा सकते हैं।

इस तारीख से शुरू हो रहे हैं पंजीकरण

आधिकारिक वेबसाइट से मिले विवरण के अनुसार JEE Advanced AAT 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 9 जून 2024 को शुरू होगा और 10 जून 2924 को शाम 5 बजे समाप्त होगा। इस परीक्षा को 12 जून 2024 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोतजित किया जाएगा। परीक्षा को एक ही पाली में आयोजित किया जाएगा। शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा के नतीजे 14 जून 2024 को शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे। 

एग्जाम सेंटर्स 

आवेदकों के लिए परीक्षा केंद्र के रूप में 7 IIT आवंटित किए गए हैं। वे निम्नलिखित हैं:

  1. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बंबई (Indian Institute of Technology Bombay)
  2. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (Indian Institute of Technology Delhi)
  3. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (Indian Institute of Technology Guwahati)
  4. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (Indian Institute of Technology Kanpur)
  5. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर (Indian Institute of Technology Bhubaneswar)
  6. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (Indian Institute of Technology Madras)
  7. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (Indian Institute of Technology Roorkee)

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एग्जाम सेंटर्स की डिटेल्ड जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- NEET में कितने नंबर लाने पर मिल सकता है सरकारी कॉलेज

IAF Agniveervayu के लिए आवेदन करने की क्या है योग्यता, कैसे होगा सिलेक्शन; जानें यहां
क्या होता है NEET Gap Certificate? कैसे बनवाते हैं इसे; जानें यहां
 

 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement