Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. JEE Advanced 2024 के रिजल्ट में किस IIT जोन का रहा दबदबा, कहां से कितने स्टूडेंट्स सफल; देखें लिस्ट

JEE Advanced 2024 के रिजल्ट में किस IIT जोन का रहा दबदबा, कहां से कितने स्टूडेंट्स सफल; देखें लिस्ट

JEE Advanced 2024 Zone Wise List: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास की तरफ से जारी किए गए जेईई एडवांस्ड 2024 के परिणाम में किस आईआईटी जोन का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा, किस आईआईटी जोन से कितने स्टूडेंट्स सफल हए, ऐसे सवालों के जवाब के लिए उम्मीदवार नीचे खबर पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: June 09, 2024 16:28 IST
JEE Advanced रिजल्ट में किस आईआईटी जोन का रहा दबदबा - India TV Hindi
Image Source : FILE JEE Advanced रिजल्ट में किस आईआईटी जोन का रहा दबदबा

JEE Advanced 2024 Zone Wise List: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(IIT), मद्रास ने आज जेईई एडवांस्ड परीक्षा के रिजल्ट को घोषित कर दिया है। परिणाम को चेक करने के लिए लिंक को ऑफिशियल वेबसाइट पर सक्रिय कर दिया गया है। उम्मीदवार अपने JEE Advanced 2024 परीक्षा परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस रिजल्ट में कुल  48,248 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है, जिसमें 7,964 फीमेल कैंडिडेट्स शामिल हैं। इस परीक्षा में आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने टॉप किया है। वहीं फीमेल कैंडिडेट्स में आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल ने टॉप किया है।  

किस IIT जोन का रहा दबदबा

आपको बता दें कि इस साल  JEE Advanced 2024 के परिणाम में IIT मद्रास का दबदबा रहा। आईआईटी मद्रास जोन के 11,000 से अधिक उम्मीदवारों ने JEE Advanced 2024 परीक्षा में सफलता पाई है, जबकि आईआईटी दिल्ली के 10,255 सफल उम्मीदवारों के साथ दूसरे स्थान पर है। IIT दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 355 अंकों के साथ परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जो अब तक का सर्वोच्च है। 

किस आईआईटी जोन से कितने सफल उम्मीदवार

जोन  कुल सफल उम्मीदवार
IIT Bombay 9480
IIT Delhi 10255
IIT Guwahati 2458
IIT Kanpur 4928
IIT Bhubneshwar 4811
IIT Madras 11180
IIT Roorkee 5136

कौन होगा JoSAA काउंसलिंग 2024 के लिए पात्र 

परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवार, संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) काउंसलिंग 2024 में भाग लेने के पात्र होंगे। JoSSA काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 10 जून से शुरू हो जाएगी, जो 18 जून तक चलेगी। रजिस्ट्रेशन के लिए सफल उम्मीदवारों को josaa.nic.in पर जाना होगा।  एप्लीकेशन प्रोसेस खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। 

JEE Advanced Toppers List 2024: जोन वाइज फीमेल टॉपर्स 

  • द्विज धर्मेशकुमार पटेल, रैंक 7 -  जोन IIT Bombay
  • अरित्रा मल्होत्रा, रैंक 221 -  जोन IIT Delhi
  • अर्चिता बांका, रैंक 558 - जोन IIT Guwahati
  • श्रेष्ठ गुप्ता, रैंक 191 - जोन IIT Kanpur
  • तमन्ना कुमारी, रैंक 305 - जोन IIT Bhubaneswar
  • श्रीनिथ्या देवराज, रैंक 268 - जोन IIT Madras

ये भी पढ़ें- 

JEE Advanced 2024 Toppers: जेईई एडवांस्ड में वेद लाहोटी ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

JEE Advanced AAT 2024 के लिए आवेदन शुरू, यहां डायरेक्ट लिंक से जल्द करें अप्लाई

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement