Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. JEE Advanced 2024 Toppers: जेईई एडवांस्ड में वेद लाहोटी ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

JEE Advanced 2024 Toppers: जेईई एडवांस्ड में वेद लाहोटी ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

JEE Advanced 2024 Toppers: IIT मद्रास की तरफ से आज जेईई एडवांस्ड का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में वेद लाहोटी ने टॉप किया है। उम्मीदवार नीचे खबर में टॉप 10 रैंकर्स की लिस्ट देख सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jun 09, 2024 13:07 IST, Updated : Jun 09, 2024 13:14 IST
जेईई एडवांस्ड 2024 टॉपर वेद लाहोटी
Image Source : IIT MADRAS जेईई एडवांस्ड 2024 टॉपर वेद लाहोटी

JEE Advanced 2024  Toppers: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(IIT), मद्रास ने आज यानी 9 जून 2024 को जेईई एडवांस्ड के नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 48,248 स्टूडेंट्स ने सफलता का परचम लहराया, जिसमें 7,964 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं, 355 अंक लाकर वेद लाहोटी ने जेईई एडवांस्ड में टॉप किया। अगर फीमेल कैंडिडेट्स की बात की जाए तो आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल सर्वोच्च रैंक वाली फीमेल कैंडिडेट हैं। आप नीचे लिस्ट में टॉप 10 रैंकर्स की लिस्ट देख सकते हैं। 

JEE Advanced 2024  Toppers: टॉप 10 रैंकर्स की लिस्ट

  1. वेद लाहोटी- 355 (आईआईटी दिल्ली जोन ) 
  2. आदित्य-  346(आईआईटी दिल्ली जोन)
  3. भोगलपल्ली संदेश- 338(आईआईटी मद्रास जोन)
  4. रिदम केडिया- 337(आईआईटी रुड़की जोन)
  5. पुट्टी कुशल कुमार- 334(आईआईटी मद्रास जोन)
  6. राजदीप मिश्रा- 333(आईआईटी बॉम्बे जोन)
  7. द्विज धर्मेशकुमार पटेल- 332(आईआईटी बॉम्बे जोन)
  8. कोडुरु तेजेश्वर- 331(आईआईटी मद्रास जोन)
  9. ध्रुवीन हेमंत दोशी- (329 आईआईटी बॉम्बे जोन)
  10. अल्लादाबोइना एस एस डी बी सिधविक सुहास- 329 (आईआईटी मद्रास जोन)

आईआईटी मद्रास जोन से सबसे ज्यादा उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं, उसके बाद आईआईटी दिल्ली जोन और आईआईटी बॉम्बे जोन का स्थान है। शीर्ष 500 उम्मीदवारों में से 145 आईआईटी मद्रास जोन से हैं, उसके बाद आईआईटी बॉम्बे जोन से 136 और आईआईटी दिल्ली जोन से 122 उम्मीदवार हैं। कुल सात विदेशी उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है जबकि 179 ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) ने भी सफलता पाई है।

परीक्षा प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, रैंक लिस्ट को गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार किया जाता है। रैंक लिस्ट में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों को विषयवार और कुल योग्यता अंक दोनों को पूरा करना होगा।

ये भी पढ़ें- किस IIT की कितनी फीस, कौन सी है सबसे सस्ती? यहां जानें पूरी डिटेल

आखिर क्या है कंगना रनौत की एजुकेशन क्वालिफिकेशन
 

 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement