Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Jawahar Navodaya Vidyalaya Reopen: कक्षा 9 से 12 के लिए 31 अगस्त से 50% क्षमता के साथ खुलेंगे जवाहर नवोदय विद्यालय

Jawahar Navodaya Vidyalaya Reopen: कक्षा 9 से 12 के लिए 31 अगस्त से 50% क्षमता के साथ खुलेंगे जवाहर नवोदय विद्यालय

जवाहर नवोदय विद्यालय की नौवीं से 12वीं कक्षा को 31 अगस्त से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोला जायेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 27, 2021 21:43 IST
कक्षा 9 से 12 के लिए 31 अगस्त से 50% क्षमता के साथ खुलेंगे जवाहर नवोदय विद्यालय - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA कक्षा 9 से 12 के लिए 31 अगस्त से 50% क्षमता के साथ खुलेंगे जवाहर नवोदय विद्यालय 

नई दिल्ली। नवोदय विद्यालय समिति ने शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV Reopening) को 50 फीसदी छात्र क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया है। राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय, कक्षा 9 से 12 के लिए 31 अगस्त से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोले जाएंगे। इस संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि छात्रों को केवल माता-पिता की सहमति से कक्षाओं में भाग लेने और छात्रावास में रहने की अनुमति होगी।

जवाहर नवोदय विद्यालय की नौवीं से 12वीं कक्षा को 31 अगस्त से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोला जायेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्ण रूप से आवासीय विद्यालय है, जहां छात्र-छात्राएं साथ पढ़ते हैं। यह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध है। नवोदय विद्यालय समिति शिक्षा मंत्रालय के तहत स्वायत्त संगठन है।

शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया, ‘‘नवोदय विद्यालय समिति ने नौवीं से 12वीं कक्षा को 31 अगस्त से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने का फैसला किया है । यह राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की अधिसूचना के तहत है, जिसमें स्कूलों को मानक परिचालन प्रक्रिया के तहत खोलने की अनुमति दी गई है।’’

अधिकारी ने बताया कि 31 अगस्त से छात्रों को कक्षा में हिस्सा लेने की अनुमति दी जायेगी और केवल अभिभावकों की सहमति से ही हॉस्टल में रुकने की अनुमति होगी । उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था जारी रहेगी । छात्रों का मानसिक एवं शरीरिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिये समर्थन दिया जायेगा और उनके उपयुक्त काउंसलिंग की व्यवस्था भी की जायेगी । 

नवोदय विद्यालय समिति के अनुसार, पहले चरण में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल स्थानीय राज्य सरकारों के निर्देशों के अनुरूप खोले जाएंगे। जहां पर भी स्कूल खुलेंगे वे राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकार की ओर से जा दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) ऑफलाइन मोड में कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे इसके साथ ही ऑनलाइन शिक्षा का प्रावधान भी जारी रहेगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement