अक्सर कामकाजी युवाओं की सपना होता है कि वो नौकरी के साथ अपनी पढ़ाई भी करते रहें। पर ऐसा मुमकिन होना कभी-कभी थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे लोगों के लिए जामिया ने एक घोषणा की है। जानकारी दे दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) में सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (CIE) ने घोषणा की है कि वह प्लेसमेंट सहायता के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में कई शॉर्ट टर्म स्किल बेस्ड कोर्स शुरू करेगी। इन कोर्सों में कामकाजी पेशेवर, उद्यमी, विश्वविद्यालय के छात्र, नौकरी चाहने वाले और स्कूल छोड़ने वाले युवा शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि कामकाजी पेशेवरों के लिए, उनकी व्यस्तताओं को देखते हुए शाम के बैचों का आयोजन किया जाएगा। JMI द्वारा पेश किए जाने वाले कोर्स इस प्रकार हैं:
1. बेसिक ऑफ डिजिटल मार्केंटिंग
2. परफॉरमेंश मार्केटिंग (Google विज्ञापन, फेसबुक और इंस्टाग्राम विज्ञापन आदि) बेसिक ऑफ पायथन
3. फैशन डिजाइनिंग - Beginners
4. लर्न एक्सेल - Beginners
5. वीडियोग्राफी और स्टिल फोटोग्राफी
6.बेसिक सिलाई और कढ़ाई
7. एडवांस्ड सिलाई और कढ़ाई
8. बेसिक ब्यूटीशियन ट्रेनिंग
9. एडवांस्ड ब्यूटीशियन प्रशिक्षण
10. कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग
11. बेकरी ट्रेनिंग
12. इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग
13. प्लंबर ट्रेनिंग।
जो उम्मीदवार इन कोर्सों में भाग लेने के इच्छुक हैं वे 16 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन लिंक के लिए नोटिफिकेशन देखें।