Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. ISRO-VSSC में निकली अपरेंटिस ट्रेनी भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी, जानें

ISRO-VSSC में निकली अपरेंटिस ट्रेनी भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी, जानें

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। इसरो- विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में अप्रेंटिस ट्रेनी पदों पर भर्ती निकली है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: October 27, 2024 14:00 IST
ISRO-VSSC में निकली अपरेंटिस ट्रेनी भर्ती- India TV Hindi
Image Source : FILE ISRO-VSSC में निकली अपरेंटिस ट्रेनी भर्ती

अगर आप नौरकरी की खोज मे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इसरो- विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र ने अप्रेंटिस ट्रेनी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट NATS 2.0 पोर्टल nats.education.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

रिक्ति विवरण 

इस भर्ती अभियान से संगठन में 585 पद भरे जाएंगे। इसमें - 

ग्रेजुएट अप्रेंटिस: 273 पद

टेक्नीशियन अप्रेंटिस: 312 पद

कितना मिलेगा स्टाइपेंड

नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इस भर्ती में सिलेक्ट होने पर मिलने वाले स्टाइपेंट के बारे में जान सकते हैं। 

ग्रेजुएट अप्रेंटिस को प्रतिमाह 9000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। 
वहीं, टेक्नीशियन अप्रेंटिस को प्रतिमाह 8000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। 

कब और कहां होगा इंटरव्यू 

जानकारी दे दें कि योग्य उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2024 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।  साक्षात्कार वीएसएससी गेस्ट हाउस, एटीएफ क्षेत्र, वेली, वेली चर्च के पास, तिरुवनंतपुरम जिला, केरल में आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा। 

क्या है चयन प्रक्रिया?

चयन प्रासंगिक परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त उच्चतम अंकों के आधार पर किया जाएगा, जिसमें आरक्षण श्रेणियों को उचित महत्व दिया जाएगा। 2024-25 प्रशिक्षण पदों के लिए प्रशिक्षुओं की नियुक्ति पैनल में उम्मीदवार की स्थिति के आधार पर होगी, जो रिक्तियों की उपलब्धता और पैनल की वैधता के अधीन होगी।

इंटरव्यू के लिए डॉक्यूमेंट्स 

उम्मीदवारों को स्नातक प्रमाणपत्र, समेकित अंकसूची, जन्म तिथि का प्रमाण, जाति/समुदाय प्रमाण पत्र, गैर-क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र, तहसीलदार द्वारा जारी आय और संपत्ति प्रमाण पत्र, वैध विकलांगता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र और एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर की मूल दस्तावेज और स्व-सत्यापित प्रतियां साथ लानी होंगी। अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार वीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

BSF और CRPF में क्या होता है अंतर? 

क्या है CTET 2024 का एग्जाम पैटर्न? जानें यहां पूरी डिटेल

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement