Saturday, October 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UP B.Ed की प्रवेश परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग होती है? यहां दूर करें अपना कंफ्यूजन

UP B.Ed की प्रवेश परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग होती है? यहां दूर करें अपना कंफ्यूजन

UP B.Ed JEE Exam 2024: परीक्षा चाहे कोई भी हो, उम्मीदवारों के मन में निगेटिव मार्किंग को लकेर प्रश्न रहता ही है। तो चलिए जानते हैं कि यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है या नहीं।

Written By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: June 01, 2024 7:15 IST
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है?- India TV Hindi
Image Source : PEXELS यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है?

UP B.Ed JEE Exam 2024: जिन उम्मीदवारों ने यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। अगर आप यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। इस परीक्षा का आयोजन 9 जून को होने के लिए निर्धारित है। ऐसे में कैंडिडेट्स पूरे जी जान से इस परीक्षा की तैयारी में जुटे होंगे। लेकिन कई अभ्यर्थियों के मन में हर परीक्षा की तरह इसको लेकर भी निगेटिव मार्किंग का प्रश्न अवश्य होगा। तो आइए इस खबर के जरिए आज जानते हैं कि यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है या नहीं और अगर होती है तो कितनी। 

UP B.Ed JEE Exam 2024: क्या निगेटिव मार्किंग होती है?

उम्मीदवारों के मन निगेटिव मार्किंग को लेकर प्रश्न रहती ही है, तो जानकारी के लिए बता दें कि UP B.Ed प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है। अब सवाल आता है कि कितनी होती है? तो बता दें कि इस परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे। जबकि, हर गलत उत्तर के लिए 0.33 अंकों की निगेटिव मार्किंग होगी।

UP B.Ed JEE Exam 2024: एडमिट कार्ड जारी

UP B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को भी जारी कर दिया गया है, जो कि आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स जिन्होंने आवेदन किया था वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डालउनलोड कर लें। 

UP B.Ed JEE Exam 2024: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाएं। 
  • इसके बाद अब उम्मीदवार होमपेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। 
  • फिर उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
  • इतना करते ही यूपी बीएड जेईई एडमिट कार्ड खुल जाएगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार इसे डाउनलोड करें।
  • आखिरी में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें। 

ये भी पढ़ें- UP BEd JEE 2024 का क्या है एग्जाम पैटर्न, कल जारी होगा एडमिट कार्ड

भारत में सरकारी मेडिकल कॉलेज कितने हैं?
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement