CTET दिसंबर 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। आज इस खबर के माध्यम से हम सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा की मार्किंग स्कीम के बारे में जानेंगे। इस परीक्षा में गलत उत्तर पर क्या नेगेटिव मार्किंग होगी? सही उत्तर पर कितने अंक मिलेंगे? ऐसे सभी प्रश्नों के जवाब आज इस खबर के माध्यम से हम जानेंगे। तो आइए इस विवरण से अवगत होते है।
मार्किंग स्कीम?
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इसकी मार्किंग स्कीम से भिज्ञ होना बेहद जरूरी है, तो चलिए जानते हैं। इस परीक्षा में मार्किंग स्कीम बिलकुल सीधी सादी होती है। इसमें पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में ही प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिय़ा जाता है।
नकारात्मक अंकन?
वहीं अब प्रश्न खड़ा हो जाता है गलत उत्तर के लिए, कि कहीं नेगेटिव मार्किग तो नहीं होती है। जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है, या यूं कहें कि गलत उत्तर के लिए कोई भी अंक नहीं काटा जाता।
आज बंद हो जाएगी आपत्ति विंडो
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की तरफ से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 की उत्तर कुंजी के लिए आपत्ति विंडो को आज, 5 दिसंबर को बंद कर देगा। जिन उम्मीदवारों को इसके खिलाफ ऑब्जेक्शन करना है वे आज रात 11:59 बजे तक ऐसा कर दें। इसके लिए उम्मीदवारों को ctet.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।
शुल्क?
उम्मीदवारों को आपत्ति उठाने के लिए 1000 रुपये का शुल्क भी देना होगा। यदि सीबीएसई अनंतिम उत्तर कुंजी को चुनौती स्वीकार करता है, अर्थात यदि विषय विशेषज्ञों द्वारा कोई गलती देखी जाती है, तो नीतिगत निर्णय लिया जाएगा, और शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
कैसे करें ऑब्जेक्शन?
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार आपत्ति उठा सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
- इसके बाद उम्मीदवार वेबसाइट के होम पेज पर प्रदर्शित CTET कुंजी चुनौती लिंक खोलें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपना लॉगिन विवरण, जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि, और कोई अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- उम्मीदवार अब आवश्यक शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद आपत्तियां प्रस्तुत करें और अंतिम पृष्ठ की एक प्रति डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें-