INI CET 2024 Counselling: आईएनआई सीईटी जुलाई 2024 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने जुलाई सेशन के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) 2024 काउंसलिंग के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है।स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए INI CET जुलाई 2024 चॉइस-फिलिंग सुविधा कल यानी 10 जून से शुरू होगी। चॉइस-फिलिंग प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर शुरू होगी। शुरू होने के बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
जारी किए गए आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "पोर्टल के लिए लिंक केवल 'माईपेज' पर पात्र उम्मीदवारों के लिए सक्रिय किया जाएगा, जिसे www.aiimsexams.ac.in पर जुलाई 2024 सत्र के लिए पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आईएनआई-सीईटी से संबंधित आवेदन पत्र भरने और अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए उपयोग किए गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करके एक्सेस किया जा सकता है।"
INI CET राउंड 1
- पहले राउंड के मॉक के सीट आवंटन की घोषणा- 15 जून, 2024
- पहले राउंड के लिए विकल्प (संस्थान और विषय/विशेषता) का प्रयोग- 16 जून से 18 जून तक शाम 5 बजे तक
- पहले राउंड के सीट आवंटन की घोषणा- 22 जून, 2024
- आवंटित सीट की ऑनलाइन स्वीकृति- 24 जून (सुबह 11 बजे) से 27 जून तक शाम 5 बजे तक
- रिपोर्टिंग और दस्तावेज जमा करना, सुरक्षा जमा- 24 जून (सुबह 11 बजे) से 27 जून तक शाम 5 बजे तक
INI CET राउंड 2
- दूसरे राउंड के सीट आवंटन की घोषणा- 13 जुलाई, 2024
- आवंटित सीट की ऑनलाइन स्वीकृति- 15 जुलाई से 19 जुलाई तक शाम 5 बजे तक।
- रिपोर्टिंग और दस्तावेज जमा करना, सुरक्षा जमा- 15 जुलाई से 19 जुलाई तक शाम 5 बजे तक
INI CET 2024 Counselling: कौन होंगे पात्र
जिन उम्मीदवारों ने INI CET जुलाई 2024 परीक्षा पास कर ली है, वे काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। इस प्रक्रिया में च्वाइस-फिलिंग, मॉक-सीट आवंटन, अंतिम आवंटन, सीटों की ऑनलाइन स्वीकृति और रिपोर्टिंग शामिल होगी।
ये भी पढ़ें- आखिर कितने पढ़े लिखे हैं चिराग पासवान?
BSF में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की कितनी सैलरी होती है?
'NTA पेपर लीक मामले को क्यों छिपा रहा, इसकी...,' NEET UG 2024 रिजल्ट विवाद पर बोले फिजिक्स वाला के CEO