Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. फ्रांस में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को अब मिलेगा 5 साल का पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा, पीएम मोदी ने की घोषणा

फ्रांस में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को अब मिलेगा 5 साल का पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा, पीएम मोदी ने की घोषणा

फ्रांस में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को अब 5 साल का पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा मिलेगा। पीएम मोदी ने इसकी घोषणा की है। पीएम ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए यह बात बताई।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jul 14, 2023 11:08 IST, Updated : Jul 14, 2023 11:08 IST
PM Narendra Modi
Image Source : ANI PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर है। पीएम मोदी बीते दिन पेरिस पहुंचे थे। पहुंचते ही पीएम मोदी ने भारतीय छात्रों को खुशखबरी दी है। पीएम मोदी ने घोषणा की है कि फ्रांस में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को अब 5 साल का पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा दिया जाएगा। जानकारी दे दें कि इससे पहले, फ्रांस में मास्टर्स की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों के लिए 2 साल का वर्क-वीजा था। पीएम मोदी ने पेरिस के ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, 'पहले फ्रांस भारतीय छात्रों को दो साल का पोस्ट-स्टडी वीजा देता था, अब पांच साल का पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा दिया जाएगा।'

बैस्टिल दिवस समारोह में चीफ गेस्ट हैं पीएम

प्रधानमंत्री पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल दिवस समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में राष्ट्रपति मैक्रोन के साथ शामिल होंगे। अपने संबोधन के दौरान, प्रधानमंत्री ने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी पर भी बात की, जो इस वर्ष अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रही है। पीएम मोदी ने फ्रांस के मार्सिले में नया दूतावास खोलने की भी घोषणा की है। बता दें कि अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के बाद फ्रांस इंटरनेशनल छात्रों के लिए हायर स्टडी के लिए फेमस है।

भारतीय छात्र सबसे ज्यादा मैनेजमेंट की कर रहे पढ़ाई

COVID-19 के बाद  नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2021-2022 एकेडमिक सेशन में फ्रांस में लगभग 6,000 भारतीय छात्र हैं, जिनमें से 70% से अधिक भारतीय छात्र मैनेजमेंट प्रोग्रामों में पढ़ाई कर रहे हैं। पीएम मोदी कल, 15 जुलाई को पेरिस से अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे। बता दें कि यूएई इस साल के अंत में यूएनएफसीसीसी (सीओपी-28) के 28वें सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

ये भी पढ़ें:

यूपी पॉलिटेक्निक के लिए आज खत्म हो रहे रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement