अगर आप नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक में(अलग-अलग राज्यों में) एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी।
इस भर्ती में कैंडेडिडेट्स का सिलेक्शन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर एक साल की अवधि के लिए किया जाएगा। इस अवधि को बाद में परफोर्मेंस अच्छी होने पर 2 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
क्या है लास्ट डेट?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मार्च 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
क्या है अप्लाई करने की शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है।
कैसे करें अप्लाई?
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद उम्मीदवारों अपने आवेदन के लिए आग बढ़ें।
- आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।
इस भर्ती में उम्मीदवारों का सेलेक्शन मेरिट बेसिस पर होगा। मेरिट लिस्ट ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- NEET UG 2025: रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को लेकर एक जरूरी नोटिस जारी, पढ़ें डिटेल