Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

Indian Coast Guard recruitment: भारतीय तटरक्षक बल ने नविक (जनरल ड्यूटी) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आज यानी 13 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: February 13, 2024 19:32 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

अगर आप नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। भारतीय तटरक्षक बल ने नविक (जनरल ड्यूटी) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आज यानी 13 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट join Indiancoastguard.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी है। 

आईसीजी भर्ती 2024 रिक्ति विवरण

यह भर्ती अभियान भारतीय तट रक्षक में नाविक (सामान्य ड्यूटी) के पद के लिए 260 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

आईसीजी भर्ती 2024 आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नाविक (जीडी) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 01 सितंबर 2002 और 31 अगस्त 2006 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच होना चाहिए।

आईसीजी भर्ती 2024 परीक्षा शुल्क

उम्मीदवारों (एससी/एसटी उम्मीदवारों को छोड़कर, जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है) को नेट बैंकिंग या वीज़ा/मास्टर/मेस्ट्रो/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई का उपयोग करके 300 रुपये का शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा। 

जानिए कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट join Indiancoastguard.cdac.in पर जाएं
  • इसके बाद अब 'नामांकित कार्मिक सीजीईपीटी के रूप में आईसीजी में शामिल हों' पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, पंजीकरण के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर अपना पंजीकरण करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। 
  • इसके बाद आवेदन प्रपत्र भरें। 
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें। 

Direct link- https://cgept.cdac.in/icgreg/candidate/login

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग भी होगी? जानें 

UP Police Constable भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement