नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कामांडेंट पदों(विभिन्न ब्रांचेज के लिए ) पर भर्ती निकली है। हालांकि, इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को अभी शुरू नहीं किया गया है। इन पदों के लिए उम्मीदवार 5 दिसंबर 2024 से आवेदन कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को 24 दिसंबर को समाप्त कर दिया जाएगा। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार joinindiancoastguard.cdac.in पर जाना होगा।
कितने और किन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 140 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें
जनरल ड्यटी के लिए 110 पद
टेक्निकल (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रोनिक्स) के लिए 30 पद
क्या है शैक्षिक योग्यता?
उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से इसके लिए शैक्षिक योग्यता को समझ सकते हैं।
- जीडी पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- टेक्निकल के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी यूनिवर्सिटी से पद से संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबासइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के बाद उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें।
- एप्लीकेशन को पूरा करने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट कर दें।
- आखिरी में उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें- UP RTE Admissions: कौन-कौन कर सकता है अप्लाई? क्या है एलिजिबिलिटी