Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. VIDEO: 12 वर्षीय भारतीय मूल के बच्चे ने जीता अमेरिका का ये टफ कंपटीशन, जीत में मिले 41 लाख से ज्यादा रुपये

VIDEO: 12 वर्षीय भारतीय मूल के बच्चे ने जीता अमेरिका का ये टफ कंपटीशन, जीत में मिले 41 लाख से ज्यादा रुपये

7वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक भारतीय-अमेरिकी छात्र ने स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी का खिताब जीता है। इस कंपटीशन में जीतने के बाद उसे 50 हजार डॉलर यानी 41लाख से ज्यादा रुपये जीते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: May 31, 2024 15:29 IST
Bruhat Soma- India TV Hindi
Image Source : AP Bruhat Soma

12 साल के एक भारतीय मूल बच्चे के छात्र ने अमेरिका का एक टफ कम्पटीशन अपन नाम किया है। बच्चे का नाम ब्रुहत सोमा है। ब्रुहत सोमा फ्लोरिडा के एक स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ता है। 12 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र ब्रुहत सोमा ने प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखते हुए टाईब्रेकर में 29 शब्दों की सही स्पेलिंग बताने के बाद ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ खिताब अपने नाम कर लिया है। ब्रुहत ने गुरुवार को स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी जीता और 50,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक नकद (यानी 41,64,872.50 रुपये) और अन्य पुरस्कार अपने नाम किए।

बताई 90 सेकंड में 29 शब्दों की स्पेलिंग

इस साल की ये प्रतियोगिता टाईब्रेकर तक पहुंची, जिसमें ब्रुहत ने 90 सेकंड में 29 शब्दों की सही स्पेलिंग बताकर अपने प्रतिद्वंदी फैजान जकी को हराया। फैजान लाइटनिंग राउंड में 20 शब्दों की ही सही स्पेलिंग बता सके। उनका चैम्पियनशिप (प्रतियोगिता) शब्द "एब्सिल" था, जिसे "पर्वतारोहण के दौरान ऊपर एक आगे निकले हुए हिस्से पर रस्सी के सहारे उतरना" के रूप में परिभाषित किया गया है। टाईब्रेकर में ब्रुहत पहले स्थान पर रहे और 30 शब्द पूरे करने के बाद ऐसा लगा कि उन्हें हराना नामुमकिन होगा। शुरुआत में फैजान की स्पीड ज्यादा तेज थी। फैजान ने कुल 25 शब्दों की स्पेलिंग बताई, लेकिन उनमें से 4 गलत हो गए।

आयोजकों ने की तारीफ

कंपटीशन कराने वाले आयोजकों ने कहा, “ब्रुहत सोम की शब्दों पर अदभुत पकड़ है! 2024 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी का चैंपियन! अविश्वसनीय याददाश्त वाला बच्चा है, एक भी शब्द नहीं चूका और अब स्क्रिप्स कप घर ले जा रहा है!'' आयोजकों ने आगे कहा, "ब्रुहत सोमा ने 30 में से 29 शब्दों की सही स्पेलिंग बताई और इस चैंपियन का खिताब हासिल किया और 2022 में हरिनी लोगन के बनाए गए स्पेल-ऑफ रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जानकारी दे दें कि कंपटिशन के पहले स्पेल-ऑफ के दौरान लोगन ने 26 में से 22 शब्दों की सही स्पेलिंग बताई थी।

(इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें:

एनएमसी ने लिया फैसला, शुरू होंगे नए पीजी मेडिकल कोर्स व सीटें भी बढ़ेंगी!

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement