
India Post GDS Recruitment: अगर आपने India Post GDS भर्ती के लिए आवेदन किया है तो ये खबर आपके लिए ही है। इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) भर्ती 2025 के लिए एप्लीकेशन स्टेटस लिंक एक्टिव कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था, वे सभी इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को दिए गए स्थान पर अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा।
India Post GDS Recruitment: कितने पदों पर होगी भर्ती?
उल्लेखनीय है कि इस भर्ती अभियान के माध्यम के जरिए कुल 21413 जीडीएस रिक्तियों को भरा जाएगा।
India Post GDS Recruitment: कैसे करें एप्लीकेशन स्टेटस चेक
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर एप्लीकेशन स्टेटस वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही एक अलग पेज खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवारों को वहां मांगे गए रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस खुल जाएगा।
- इसके बाद कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन स्टेटस को चेक करें और चाहें तो उसे डाउनलोड करें।
एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को किसी भी परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है। आवेदकों को तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। मेरिट सूची कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। विभाग जीडीएस ऑनलाइन पोर्टल पर नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों की सूची जारी करेगा। परिणाम घोषित होने के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को परिणाम और भौतिक सत्यापन की तारीखों आदि के बारे में सूचित किया जाएगा।
ये भी पढें- आखिरी क्यों नहीं लगती रेल की पटरियों में जंग, किससे बनी होती हैं ये?