Sunday, April 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. CUET UG 2025 के आवेदन में किन फील्ड्स में नहीं कर सकते सुधार? जानें

CUET UG 2025 के आवेदन में किन फील्ड्स में नहीं कर सकते सुधार? जानें

CUET UG 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि उम्मीदवार किन फील्ड्स में करेक्शन नहीं कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Mar 26, 2025 12:00 IST, Updated : Mar 26, 2025 12:14 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

अगर आपने भी CUET UG 2025 के लिए आवेदन किया है और उसमें सुधार करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। कैंडिडेट्स आज यानी 26 मार्च 2025 से अपने  CUET UG 2025 के आवेदन में सुधार कर सकेंगे। CUET UG 2025 के आवेदन में सुधार करने की अंतिम तारीख 28 मार्च है। कैंडिडेट्स 28 मार्च 2025 रात 11:50 बजे तक अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे। अपने फॉर्म में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

लेकिन अब सवाल आता है कि कैंडिडेट्स सीयूईटी यूजी फॉर्म में क्या-क्या एडिट कर सकते हैं और क्या-क्या नहीं कर सकते हैं? आइए इस खबर के जरिए आज इस सवाल के जवाब को जानते हैं। 

CUET UG 2025: क्या-क्या एडिट कर सकते हैं? 

नीचे दी लिस्ट के माध्यम से आप समझ सकते हैं कि किन फील्ड्स में एडिट कर सकते हैं। 

  • नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • कक्षा 10, कक्षा 12 या समकक्ष विवरण
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • श्रेणी
  • उप श्रेणी/PwD/PwBD
  • फोटो
  • हस्ताक्षर

CUET UG 2025: क्या-क्या नहीं कर सकते हैं एडिट?

नीचे दी लिस्ट के माध्यम से आप समझ सकते हैं कि किन फील्ड्स में करेक्शन नहीं कर सकते हैं। 

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल
  • पता (स्थायी और वर्तमान)
  • आपातकालीन संपर्क नंबर

बता दें कि सीयूईटी यूजी परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 के बीच निर्धारित है। परीक्षा देशभर के एग्जाम सेंटर्स और भारत के 15 शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। एनटीए ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे अपनी प्रविष्टियों को सावधानीपूर्वक सत्यापित करें और यदि आवश्यक हो तो सुधार करें, क्योंकि आगे कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। 

यदि फॉर्म में किए गए किसी भी बदलाव के कारण आवेदन शुल्क बढ़ता है, तो अभ्यर्थियों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। अतिरिक्त शुल्क का भुगतान किए बिना सुधार अनुरोध स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा टॉपर: किसान की बेटी ने किया कमाल, यूट्यूब से पढ़ाई कर बनाई टॉप 5 में जगह

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement