Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Haryana: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में 55 हजार स्कूली बच्चे ऑनलाइन माध्यम से करेगें, भगवद् गीता के 19 श्लोकों का वाचन

Haryana: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में 55 हजार स्कूली बच्चे ऑनलाइन माध्यम से करेगें, भगवद् गीता के 19 श्लोकों का वाचन

हरियाणा से सनातन धर्म की लोकप्रियता की बेहद ही रोचक खबर आ रही है, जिसमें भगवद्गीता के श्लोकों के सामुहिक वाचन की घोषणा की गई है

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 11, 2020 14:49 IST
Haryana In the Inner Gita Mahotsav, 55 thousand school...
Image Source : GOOGLE Haryana In the Inner Gita Mahotsav, 55 thousand school children will do offline, reading 19 verses of Bhagavad Gita

चंडीगढ़ः हरियाणा से सनातन धर्म की लोकप्रियता की बेहद ही रोचक खबर आ रही है, जिसमें भगवद्गीता के श्लोकों के सामुहिक वाचन की घोषणा की गई है. बताया जा रहा है कि इस वर्ष आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में कुल 55,000 स्कूली बच्चे एक साथ भगवद्गीता के 19 श्लोकों का पाठ (वाचन) करेंगे. आपको बता दे कि हर वर्ष इस समारोह का आयोजन किया जाता है.

इस सुखद समाचार की जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है. आपको बता दे कि इस अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक किया जाएगा. इतना ही नहीं इस बयान में कहा गया है कि 25 दिसंबर को डिजिटल माध्यम से दोपहर 12 बजे श्लोकों का पाठ किया जाएगा, कोरोना के चलते ये एहतियात बरती जा रही है.

आधिकारिक बयान में कहा है कि इस अतंरराष्ट्रिय महोत्सव में कुरुक्षेत्र के नौ हजार छात्र और राज्य के शेष 21 जिलों से अन्य छात्र भी भाग लेंगे. कुरूक्षेत्र में हर साल इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें लोग बढ़-चढ़ कर भाग लेते है. हालांकि कोरोना महामारी के चलते डर बना रहेगा, मगर इसके लिए ऑनलाइन माध्यम का चयन किया गया है

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement