Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. छात्रों से कराया स्कूल का टॉयलेट साफ, छत्तीसगढ़ की इस प्रिंसिपल ने पार की हदें

छात्रों से कराया स्कूल का टॉयलेट साफ, छत्तीसगढ़ की इस प्रिंसिपल ने पार की हदें

डेंगू के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती एक बच्चे ने अपनी मां को बताया था कि कुछ छात्रों से स्कूल के शौचालयों को ब्लीचिंग पाउडर से नियमित रूप से साफ कराया जा रहा है।

Edited By: India TV News Desk
Published on: December 04, 2022 23:37 IST
Chhattisgarh School- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA छत्तीसगढ़ बच्चों से कराया टॉयलेट साफ

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से टॉयलेट साफ कराया गया। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बवाल मच गया। आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल उमा प्रजापति ने बच्चों से ये काम करवाया है। आपको बता दें कि इस प्रिसिंपल पर आरोप है कि इसने इससे पहले भी बच्चों से इस तरह के कई काम कराए थे।

तमिलनाडु में भी ऐसा मामला

तमिलनाडु के इरोड जिले में एक प्राथमिक स्कूल की प्रिंसिपल को अनुसूचित जाति के छह छात्रों से कथित तौर पर स्कूल के शौचालय साफ कराने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। पलक्कराई पंचायत संघ प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल गीता रानी को जिले के पेरुंदुरई से गिरफ्तार किया गया। यह मामला हाल ही में सामने आया था जब कुछ छात्रों के माता-पिता ने अपने बच्चों के हाथों पर छाले देखे और इसके बारे में उनसे पूछा।

ऐसे हुआ था मामले का खुलासा

डेंगू के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती एक बच्चे ने अपनी मां को बताया था कि कुछ छात्रों से स्कूल के शौचालयों को ब्लीचिंग पाउडर से नियमित रूप से साफ कराया जा रहा है। स्कूल में एक शौचालय छात्रों के लिए और दूसरा शिक्षकों के लिए है। इसके बाद लड़के की मां ने पुलिस से संपर्क किया जिसने गीता रानी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच, जिला शिक्षा अधिकारियों ने भी इस मामले की जांच की और इसे सही पाया। प्रिंसिपल को 30 नवंबर को निलंबित कर दिया गया था।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement