IIT Roorkee Recruitment 2023: आईआईटी यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जैसे संस्थान में नौकरी करने की तलाश में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। आईआईटी रुड़की ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट iitr.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
लास्ट डेट और वैकेंसी डिटेल
- जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया 14 जुलाई 2023 से शुरू हुई थी। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 13 अगस्त 2023 तक आवदेन कर सकते हैं, जो कि इसके लिए अंतिम तिथि है।
- इस भर्ती के जरिए कुल 78 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें जूनियर सुपरिटेंडेंट, जूनियर लैब असिस्टेंट, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर समेत अन्य कई पदों पर भर्ती निकली है।
- संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनाराक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क रुप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
- वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले ओबीसी/EWS वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क रुप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा।
- वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले SC/ST/PWD और महिला कैंडिडेट्स को को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
कितना मिलेगा वेतन
इस भर्ती में सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को पोस्टवाइज 21,700 से लेकर 1,12,400 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले एक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
ये भी पढ़ें: Train के पीछे क्यों बना होता है 'X' का निशान