Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. IIT मद्रास की बल्ले-बल्ले, एलुमिनी ने दिया ऐसा बंपर फंड, कोई भी चौंक जाएगा

IIT मद्रास की बल्ले-बल्ले, एलुमिनी ने दिया ऐसा बंपर फंड, कोई भी चौंक जाएगा

IIT मद्रास को उसके एक पुराने छात्र ने ऐसा बंपर फंड दिया जिससे जान हर कोई हैरान हो रहा है। दरअसल अमेरिकी बेस्ड एक बिजनेसमैन ने 228 करोड़ रुपये का फंड दिया है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: August 07, 2024 12:45 IST
Dr Krishna Chivukula- India TV Hindi
Image Source : X Dr Krishna Chivukula

इंडियन इस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास को अमेरिका बेस्ड बिजनेसमैन डॉ. कृष्णा चिवुकुला से 228 करोड़ रुपये का फंड दिया है। संस्थान के निदेशक वी. कामकोटी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आईआईटी मद्रास द्वारा मिले सबसे बड़े दान में से एक माना जा रहा है। संस्थान इस धन का इस्तेमाल विभिन्न पहलों के लिए करेगा।

228 करोड़ रुपये का दान

कामकोटि ने आगे कहा, "लगभग 53 सालों के बाद, हमारे एक पूर्व छात्र डॉ. कृष्णा चिवुकुला आईआईटी-मद्रास को 228 करोड़ रुपये का दान देने आए हैं। उन्होंने 1970 के दशक में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में एमटेक की पढ़ाई की थी और ऐसी कंपनियां स्थापित कीं जो हवाई जहाजों के लिए कलपुर्जे बनाती हैं।" चिवुकुला से मिले धनराशि के बारे में उन्होंने कहा, "यह आईआईटी मद्रास को उसके इतिहास में मिली सबसे बड़ी फंड में से एक है।"

2023-24 के दौरान 513 करोड़ रुपये

आईआईटी मद्रास के अधिकारियों ने बताया कि संस्थान ने 2023-24 के दौरान 513 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर से 135 प्रतिशत अधिक है। साल 2023-24 के दौरान अकेले पूर्व छात्रों के माध्यम से जुटाई गई कुल राशि 367 करोड़ रुपये थी, जो पिछले साल की तुलना में 282 प्रतिशत अधिक है।

चिवुकुला के योगदान को देखते हुए, आईआईटी मद्रास ने परिसर के अड्यार में कृष्णा चिवुकुला ब्लॉक बनाया है। 2015 में, आईआईटी मद्रास ने "विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार" प्रदान करके चिवुकुला की पेशेवर उत्कृष्टता और योगदान को मान्यता दी।

कौन है चिवुकुला?

बता दें कि चिवुकुला ने कक्षा 8 तक तेलुगु माध्यम के स्कूल में पढ़ाई की, इसके बाद आईआईटी मद्रास से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में एमटेक किया और बाद में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया। इसके बाद चिवुकुला ने अमेरिका में अपनी कंपनी इंडो-यूएस एमआईएम (मेटल इंजेक्शन मोल्डिंग) की स्थापना की थी, जिसका प्रोजेक्ट रेवेन्यू 1,000 करोड़ रुपये था। वहीं, चिवुकुला की दूसरी कंपनी शिवा टेक्नोलॉजीज इंक है, जो एडवांस मास स्पेक्ट्रोस्कोपी में एक्सपर्टीज रखती है।

ये भी पढ़ें:

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 67 जिलों में बनाए गए एग्जाम सेंटर, रेलवे स्टेशन से रहेगी महज इतनी दूरी

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement