Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. IIT Madras Placements 2024: आईआईटी मद्रास में इस बार 1 हजार से ज्यादा छात्रों का हुआ प्लेसमेंट, छात्रों को 22-22 लाख सैलरी वाली मिली जॉब

IIT Madras Placements 2024: आईआईटी मद्रास में इस बार 1 हजार से ज्यादा छात्रों का हुआ प्लेसमेंट, छात्रों को 22-22 लाख सैलरी वाली मिली जॉब

IIT Madras ने इस साल प्लेसमेंट की जानकारी दी है। संस्थान ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी कि इस बार 1 हजार से ज्यादा छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: May 16, 2024 17:51 IST
IIT Madras- India TV Hindi
Image Source : IIT MADRAS IIT Madras

आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में एडमिशन लेना का सपना लाखों युवा अपनी आखों में संजोए रहते हैं और हो भी क्यों न यहां प्लेसमेंट जो काफी अच्छा होता है। आईआईटी मद्रास ने इस साल हुए प्लेसमेंट का डाटा जारी कर दिया है। संस्थान ने जारी एक प्रेस रिलीज में बताया कि बीटेक और डुअल-डिग्री ग्रेजुएशन करने वाले 90 प्रतिशत छात्रों को उनके दीक्षांत समारोह के समय तक करियर बनाने के अवसर मिल गए हैं। इस साल भी, संस्थान एक और सफल प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए तैयारी में जुटा हुआ है, जबकि 2024 के दीक्षांत समारोह में अब 2 महीने से अधिक समय बचा है।

1,091 छात्रों को मिली 256 कंपनियों में नौकरी

प्रेस रिलीज में आगे बताया गया कि 30 अप्रैल 2024 तक 80% से अधिक बीटेक/डुअल डिग्री छात्रों और 75% से अधिक मास्टर डिग्री छात्रों को नौकरी मिल चुकी है। कैंपस प्लेसमेंट के 2023-24 के पहले चरण और दूसरे चरण में, 1,091 छात्रों को 256 कंपनियों में नौकरी मिली। इसके अलावा, 300 प्री-प्लेसमेंट प्रस्तावों में से 235 स्वीकार किए गए हैं।

44 इंटरनेशनल जॉब ऑफर

प्रेस रिलीज में बताया गया कि जापान, यूरोप और अन्य देशों की कंपनियों द्वारा कुल 44 इंटरनेशनल जॉब ऑफर दिए गए। इसके अलावा, कैंपस प्लेसमेंट के पहले और दूसरे चरण के दौरान 85 स्टार्ट-अप ने 183 ऑफर दिए हैं। जिन छात्रों को प्लेसमेंट मिला है, उनमें से 43% कोर सेक्टर में हैं, इसके बाद 20% सॉफ्टवेयर में हैं, और 10% से कम एनालिटिक्स/फाइनेंस/कंसल्टिंग और डेटा साइंस में हैं। संस्थान ने बताया कि छात्रों की प्रस्तावित औसत और औसत सैलरी क्रमशः ₹19.6 लाख और ₹22 लाख है।

आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर ने जताई खुशी

आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर प्रो. वी.कामकोटि ने प्लेसमेंट रुझानों पर खुशी जाहिर की और छात्रों के माता-पिता से कहा कि वे आईआईटी मद्रास में अपने बच्चों के करियर को लेकर चिंता न करें। आगे कहा, “नौकरी या प्लेसमेंट करियर के लिए महत्वपूर्ण रास्ता है, पर हम चाहेंगे कि हमारे ज्यादा से ज्यादा छात्र एंटरप्रेनरशिप अपनाएं और दूसरों को नौकरियां दें।”

ये भी पढ़ें:

NEET 2024 में इस बार कितने नंबर लाने पर मिल सकता है सरकारी कॉलेज

2 साल पहले कोमा में था ये छात्र, बोर्ड का रिजल्ट आया तो मचा गया धमाल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement