Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. IIT कानपुर में 1109 आए जॉब ऑफर, 28 बच्चे जाएंगे इंटरनेशनल कंपनी

IIT कानपुर में 1109 आए जॉब ऑफर, 28 बच्चे जाएंगे इंटरनेशनल कंपनी

IIT कानपुर में पहले चरण में 1000 से अधिक जॉब ऑफर किए गए हैं, इनमें से कई बच्चों को इंटरनेशनल जॉब ऑफर भी मिले हैं। संस्थान ने बताया कि इस साल जॉब ऑफर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 24, 2024 13:10 IST, Updated : Dec 24, 2024 13:10 IST
IIT कानपुर
Image Source : FILE PHOTO IIT कानपुर

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर के 2024-25 बैच के छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण के दौरान 1,109 जॉब ऑफर किए गए। संस्थान ने सोमवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। इनमें से छात्रों ने 1,035 ऑफर स्वीकार कर लिए। इनमें कैम्पस प्लेसमेंट और प्री-प्लेसमेंट ऑफर दोनों शामिल हैं। संस्थान में पिछले वर्ष की तुलना में इंटरनेशनल ऑफर की संख्या में भी 27 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। 2024-25 प्लेसमेंट के पहले चरण में कुल 28 इंटरनेशनल ऑफर दिए गए।

Related Stories

250 से ज्यादा कंपनियों ने लिया भाग

आईआईटी कानपुर ने बड़ी-बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट में इस बार की बढ़ोतरी और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के जोरदार ऑफर के बारे में बताया है, जिसमें बीसीपीएल टॉप रिक्रूटर रहा है। आईआईटी कानपुर ने बताया कि पहले चरण में 250 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें बीपीसीएल, एनपीसीआई, डाटाब्रिक्स, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, ओरेकल, क्वालकॉम, इंटेल, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, मीशो, शिपरॉकेट, रिलायंस, मेरिल लाइफ, ड्यूश बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अमेरिकन एक्सप्रेस, एसएलबी, माइक्रोन, कार्स24 और फेडएक्स शामिल हैं।

छात्रों के प्रदर्शन पर गर्व- निदेशक

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि संस्थान को पहले चरण के दौरान छात्रों के प्रदर्शन पर गर्व है। आगे कहा, "अंतर्राष्ट्रीय अवसरों सहित बड़ी संख्या में ऑफर हमारे छात्रों के क्वालिटी ट्रेनिंग को बताते हैं। मैं सभी चयनित छात्रों को बधाई देता हूं और दूसरे चरण के प्लेसमेंट की तैयारी कर रहे छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मैं आईआईटी कानपुर की प्रतिभा पर उनके निरंतर विश्वास के लिए हमारे भर्ती भागीदारों को भी धन्यवाद देता हूं और छात्रों के प्लेसमेंट कार्यालय (एसपीओ) के कोशिशों की सराहना करता हूं।"

वहीं, एसपीओ के अध्यक्ष प्रोफेसर राजू कुमार गुप्ता ने कहा कि वे पहले चरण में बड़े-बड़े कंपनियों और इंटरनेशनल प्लेसमेंट में बढ़ोतरी के कारण दूसरे चरण के प्रति आशावादी हैं। उन्होंने कहा, "हम अपने सभी भर्तीकर्ताओं और पूर्व छात्रों के निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं, और हम आगामी चरण में इस गति को बनाए रखने की आशा करते हैं।"

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement