इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IITK) ने हाल ही में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों की सहायता के लिए एक नई पहल 'साथी एसएससी' शुरू की है। इसके जरिए एसएससी की तैयारी करने वाले छात्रों की मदद की जाएगी। इससे पहले, देश भर में प्रतियोगी परीक्षाओं (जेईई और एनईईटी) की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए इस पहल की घोषणा की गई थी। अब, एसएससी की भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार इस पहल का लाभ उठा सकेंगे।
शिक्षा मंत्रालय द्वारी की गई यह पहल, छात्रों, विशेष रूप से ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि) से संबंधित छात्रों को सस्ती और क्वालिटी पढ़ाई देने के लिए सरकार की मजबूत कमिटमेंट को दिखाती है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उनके पास अपने साथियों के समान तैयारी के लिए समान स्तर की पहुंच हो।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
अभी तक, प्लेटफॉर्म 'साथी' ने SSC MTS (मल्टी-टास्किंग स्टाफ) के लिए सिलेबस और स्टडी मैटेरियल लॉन्च की है। इसके अलावा, यह अपनी SSC कैटेगरी के तहत अन्य परीक्षाओं का विस्तार करेगा। उम्मीदवार अब SATHEE पोर्टल पर या ऐप के माध्यम से फ्री कोचिंग के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं जिसे ऐप स्टोर या Google Play स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, क्रैश कोर्स पोर्टल पर 10 जुलाई से शुरू हो गया है। 4,887 रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेब पोर्टल पर परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है। SSC पोर्टल पर आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है।
क्या है SATHEE?
SATHEE का नाम Self-Assessment Test and Help for Entrance Exams है। यह प्रैक्टिस टेस्ट, वीडियो लेक्चर और अनुभवी शिक्षकों द्वारा आयोजित इंटरैक्टिव सेशन सहित स्टडी मैटेरिएल की एक सीरीज प्रदान करता है। SATHEE का उद्देश्य टेक्नोलॉजी और एजुकेशन एक्सपर्टिज को मिलाकर सभी छात्रों के लिए SSC परीक्षा की तैयारी करवाना है।
ये भी पढ़ें:
BPSC TRE 3.0 के एग्जाम से पहले जारी हुई बेहर जरूरी नोटिस, नहीं पढ़ा तो होगा आपका ही नुकसान