Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. जल्दी करें! IIT जोधपुर AR और VR MTech रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख कल, देखें डिटेल

जल्दी करें! IIT जोधपुर AR और VR MTech रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख कल, देखें डिटेल

IIT जोधपुर AR और VR MTech रजिस्ट्रेशन की कल यानी 10 जून को अंतिम तारीख है। जो उम्मीदवार इस एडमिशन में भाग लेने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jun 09, 2023 17:40 IST, Updated : Jun 09, 2023 17:40 IST
IIT जोधपुर
Image Source : PTI IIT जोधपुर

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आईआईटी जोधपुर 10 जून, 2023 को संवर्धित वास्तविकता ( Augmented Reality ) और आभासी वास्तविकता (Virtual Reality) (एआर और वीआर) में Mtech कोर्सों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा। जो उम्मीदवार इस कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक है वे आईहब दृष्टि फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट ihub-drishti.ai/mtecharvr के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कामकाजी लोगों के लिए बना है प्रोग्राम

एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए यह अंशकालिक पाठ्यक्रम IIT जोधपुर द्वारा TIH iHub दृष्टि फाउंडेशन के सहयोग से शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम कामकाजी पेशेवरों के लिए है जिनके पास किसी भी विषय में बी.ई./बी.टेक./एमसीए/एम.एससी डिग्री है। यह स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस, आईआईटी जोधपुर द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम का दूसरा बैच या समूह होगा।

दो साल के हैं कोर्स

आईआईटी जोधपुर द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, यह कार्यक्रम काम करने वाले व्यक्तियों को एआर-वीआर टेक्नोलॉजीज में ऑफ-कैंपस एमटेक करने का अवसर देता है, जिसमें प्रति सेमेस्टर 15 दिनों से अधिक का सीमित ऑन-कैंपस अनुभव नहीं है। कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि दो साल है, जहां एक छात्र को 60 क्रेडिट की आवश्यकता को पूरा करने की जरूरत होती है। बता दें कि कोर्स का नेतृत्व विभिन्न आईआईटी और उद्योग विशेषज्ञों के फैक्लटी मेंबर द्वारा किया जाएगा। उम्मीदवारों का सेलेक्शन एडमिशन कमेटी द्वारा उपयुक्त माने जाने वाले मानदंडों के आधार पर होगा। एआर और वीआर से संबंधित क्षेत्रों में पूर्व अनुसंधान प्रदर्शन और/या उद्योग के अनुभव को प्लस माना जाएगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement