Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. IIT JAM 2025 के लिए कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन? जानें तारीख से लेकर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तक सबकुछ

IIT JAM 2025 के लिए कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन? जानें तारीख से लेकर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तक सबकुछ

IIT दिल्ली ने IIT JAM 2025 के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इसमें शामिल होना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: August 30, 2024 17:46 IST
IIT JAM 2025- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO IIT JAM 2025

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT दिल्ली) CCMN के माध्यम से विभिन्न पोस्टग्रेजुएट कोर्सों में लगभग 3000 सीटों और IISc और NITs, IIEST शिबपुर, SLIET, DIAT में 2,000 से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए जल्द ही पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। कैलेंडर के मुताबिक, JAM 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू होगी। जो उम्मीदवार इस बार की परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट joaps.iitd.ac.in या jam.iitk.ac.in के माध्यम से अपने आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि आवेदन विंडो 11 अक्टूबर तक खुली रहेगी।

कब होगी परीक्षा?

IIT JAM 2025 परीक्षा 2 फरवरी, 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी जिसमें बायोटेक्नोलॉजी (BT), केमिस्ट्री (CY), इकोनॉमिक्स (EN), जियोलॉजी (GG), मैथमेटिक्स (MA), मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स (MS) और फिजिक्स (PH) सहित सात विषय शामिल होंगे। परीक्षा देश भर के 100 से अधिक शहरों में आयोजित की जाएगी।

रजिस्ट्रेशन में क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट

कक्षा 10वीं का सर्टीफिकेट

फोटो
सिग्नेचर
जाति प्रमाणपत्र

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

IIT JAM 2025 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवार को ग्रेजुएशन पास कर लेनी चाहिए या अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के अंतिम वर्ष में हो।

आयु सीमा

आवेदन करने के लिए आवेदकों के लिए कोई आयु सीमा नहीं होगी। भारतीय डिग्री वाले विदेशी नागरिक भी आवेदन कर सकते हैं, जो प्रवेश संस्थान की नीतियों के अधीन है।

महत्वपूर्ण तारीखें:

JAM ऑनलाइन आवेदन प्रोसेसिंग सिस्टम (JOAPS) वेबसाइट खुलने की तारीख: 03 सितंबर, 2024
रजिस्ट्रेशन खत्म होने की तारीख: 11 अक्टूबर, 2024 
परीक्षा शहर/टेस्ट पेपर/कैटेगरी/जेंडर बदलने की अंतिम तारीख: 18 नवंबर, 2024
वैलिड OBC-NCL/EWS प्रमाणपत्र अपलोड करने की तारीख: 20 नवंबर, 2024
परीक्षा की तारीख: 02 फरवरी, 2025
रिजल्ट जारी होने की तारीख: 19 मार्च, 2025
डाउनलोड के लिए स्कोरकार्ड आने की तारीख: 25 मार्च, 2025
एडमिशन के लिए पोर्टल खुलने की तारीख: 02 अप्रैल, 2025

IIT JAM 2025 registration: आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। 
फिर रजिस्ट्रेशन विंडो पर जाएँ और लॉगिन डिटेल डालकर खुद को रजिस्टर करें।
अब सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
पिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें
अंत में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें और इसे भविष्य की जरूरत के लिए रख लें।

ये भी पढ़ें:

नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 31 अगस्त को बंद किए गए बच्चों के स्कूल, जानें क्यों लिया गया अचानक ये फैसला
School Holidays 2024: सितंबर माह में किस-किस दिन स्कूलों में रहेगी छुट्टी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement