Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. IIT JAM 2025 के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? जानें एलिजिबिलिटी; कल से शुरू हो रहे आवेदन

IIT JAM 2025 के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? जानें एलिजिबिलिटी; कल से शुरू हो रहे आवेदन

IIT JAM 2025 के लिए कल से आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी क्या है? चलिए इस खबर के जरिए जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: September 02, 2024 10:07 IST
कल से शुरू हो रहे IIT JAM 2025 के लिए आवेदन  - India TV Hindi
Image Source : FILE कल से शुरू हो रहे IIT JAM 2025 के लिए आवेदन

IIT JAM 2025: जो उम्मीदवार आईआईटी जैम परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं और रजिस्ट्रेशन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली कल यानी 3 सितंबर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (JAM 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। पंजीकरण प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू की जाएगी। शुरू होने के बाद इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर IIT JAM 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे। 

IIT JAM 2025: क्या है आवेदन करने की आखिरी तारीख? 

शेड्यूल के अनुसार IIT JAM 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर है। इच्छुक उम्मीदवार इससे पहले या इस तारीख तक अप्लाई कर दें। 

IIT JAM 2025: कितनी सीटों पर मिलेगा प्रवेश 

JAM 2025 का आयोजन 2 फरवरी को IIT में MSc, MSc (Tech) MS Research, MSc – MTech Dual Degree, संयुक्त MSc – PhD और MSc – PhD Dual Degree कार्यक्रमों में 3,000 सीटों पर प्रवेश के लिए किया जाएगा। 

परीक्षा सात टेस्ट पेपर – रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, जैव प्रौद्योगिकी, अर्थशास्त्र, गणितीय सांख्यिकी और भौतिकी के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। छात्र अधिकतम दो टेस्ट पेपर दे सकते हैं।

IIT JAM 2025: कौन है आवेदन करने के लिए पात्र?

JAM 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं। 

  • JAM 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री हो या फिर वे स्नातक कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हों,  इस एलिजिबिलिटी को पूरा करने वाले छात्रा आवेदन के पात्र हैं।  
  • इस परीक्षा के लिए कोई आयु प्रतिबंध नहीं है। 
  • संबंधित विषय में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- 

ITBP कांस्टेबल भर्ती के लिए क्या है अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी? आज से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन

नीट यूजी 2024 पर फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू याचिका दायर, आदेश पर पुनर्विचार की मांग
कोंकण रेलवे में इन पदों पर निकली भर्ती, सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी; जानें
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement