
IIT JAM 2025 Admission: आईआईटी जेएएम 2025 परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी 22 आआईटी संस्थानों के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए आज से आवेदन कर सकते हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली ,आज से यानी 26 मार्च 2025 से विभिन्न मास्टर कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन स्वीकार करेगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अपनी संबंधित श्रेणी और JAM 2025 प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर JOAPS पोर्टल joaps.iitd.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2025 है, कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
बता दें कि आईआईटी JAM 2025 के परिणाम 18 मार्च को घोषित किए गए थे और अंतिम उत्तर कुंजी 19 मार्च को जारी की गई थी। वहीं, JAM 2025 के स्कोरकार्ड 24 मार्च को जारी किए गए थे।
चार राउंड में होगी काउंसलिंग
एडमिशन हेतु आईआईटी दिल्ली काउंसलिंग के चार राउंड आयोजित करेगा। पहली एडमिशन लिस्ट 26 मई को जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार का नाम, चुने गए प्रोग्राम, रैंक आदि जैसे विवरण शामिल होंगे। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके एडमिशन लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे। JAM काउंसलिंग सेशन में अपनी सीट पक्की करने के लिए उम्मीदवारों को एडमिशन फीस का भुगतान करना होगा।
उम्मीदवार 22 आईआईटी में अपनी पसंद के कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनमें 2,000 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं। उम्मीदवार विभिन्न संस्थानों में एमएससी, एमएससी टेक, एमएससी रिसर्च, एमएससी टेक, दोहरी डिग्री, संयुक्त एमएससी - पीएचडी, एमएससी-पीएचडी जैसे विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कब हुई थी परीक्षा?
बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (JAM) 2025 का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया गया था। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) प्रारूप में आयोजित की जाती है जिसमें सात टेस्ट पेपर होते हैं। परीक्षा में तीन प्रकार के वस्तुनिष्ठ प्रश्न(Objective Questions) शामिल हैं: बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), MSQ, और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न।
ये भी पढ़ें- बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा टॉपर: किसान की बेटी ने किया कमाल, यूट्यूब से पढ़ाई कर बनाई टॉप 5 में जगह