Sunday, April 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. आईआईटी दिल्ली ने साल 2024 में लॉन्च किए कौन-कौन से नए कोर्स, यहां देखें यूजी, पीजी समेत पूरी लिस्ट

आईआईटी दिल्ली ने साल 2024 में लॉन्च किए कौन-कौन से नए कोर्स, यहां देखें यूजी, पीजी समेत पूरी लिस्ट

आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई करने का मन है तो ये खबर आपके काम की है। आईआईटी दिल्ली ने बीते साल कई नए कोर्स लान्च किए। आइए जानते हैं कि ये कौन-कौन से कोर्स हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jan 03, 2025 14:05 IST, Updated : Jan 03, 2025 14:05 IST
आईआईटी दिल्ली
Image Source : FILE PHOTO आईआईटी दिल्ली

इंडियन इस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आईआईटी दिल्ली ने साल 2024 के नए एकेडमिक सेशन से नए कोर्स शुरू किए हैं। इन कोर्सों में बी.टेक, एम.एससी, एम.ए, एमबीए, पीएचडी और कई कोर्स शामिल हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई करने की रूचि रखते हैं वे यहां इस लिस्ट को देख सकते हैं। इससे आपको नए कोर्सों के बारे में पता चल जाएगा, ऐसे में आइए जानते हैं कि संस्थान ने 2024 में कौन-से नए कोर्स शुरू किए हैं।

Related Stories

‘बायोलॉजिकल साइंसेज में M.Sc’, JAM के ज़रिए एडमिशन: यह कोर्स आईआईटी दिल्ली के कुसुमा स्कूल ऑफ़ बायोलॉजिकल साइंसेज द्वारा फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था। इस दो वर्षीय मास्टर प्रोग्राम में प्रवेश JAM 2024 के ज़रिए दिया जाता है। नए शैक्षणिक कार्यक्रम के तहत 20 सीटें हैं।

कल्चर, सोसाइटी, थॉट में MA: आईआईटी दिल्ली में ह्यूमैनिटी और सामाजिक विज्ञान विभाग ने मार्च 2024 में ‘कल्चर, सोसाइटी, थॉट में एम.ए.’ एकेडमिक प्रोग्राम शुरू किया। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से समाजशास्त्र, साहित्य और दर्शन के मुख्य विषयों के माध्यम से संस्कृति, समाज और विचार के विषयों पर केंद्रित है। इसमें एडमिशन GATE 2024 स्कोर के माध्यम से दिया जाएगा।

एग्जीक्यूटिव मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: आईआईटी दिल्ली के प्रबंधन अध्ययन विभाग ने अप्रैल 2024 में कामकाजी पेशेवरों के लिए एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम शुरू किया। यह दो वर्षीय एकेडमिक प्रोग्रां तीन साल से अधिक के अनुभव वाले मिड-करियर अधिकारियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है जो अपने नॉलेज और स्किल को बढ़ाना चाहते हैं, अपने नेटवर्क का बढ़ा करना चाहते हैं और बिना ब्रेक लिए अपने करियर की प्रगति में तेजी लाना चाहते हैं।

डिजाइन में बी.टेक: इसे आईआईटी दिल्ली में डिजाइन विभाग द्वारा अगस्त 2024 में शुरू किया गया, इस चार वर्षीय यूजी कार्यक्रम में जेईई एडवांस्ड रैंकिंग के माध्यम से एडमिशन दिया जाता है। डिजाइन में बी.टेक. करने वाले छात्र प्रचलित टेक्नोलॉजिस, सिस्टमैटिक डिजाइन थिकिंग प्रोसेस, सोशियो-टेक्नोलॉजी सिस्टम की एनालिसिस के लिए रिसर्च मेथेड, कम्यूनिकेशन और स्किल और टीम वर्क के बारे में सीखते हैं।

हेल्थ केयर टेक्नोलॉजी फॉर मेडिकल एंड एलाइड क्लिनिकल प्रोफेशनल्स: आईआईटी दिल्ली में सेंटर फॉर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (सीबीएमई) ने अक्टूबर 2024 में इस कार्यक्रम की शुरुआत की। यह अनूठा कार्यक्रम, जो जनवरी 2025 में शुरू होगा, विशेष रूप से मेडिकल एंड एलाइड क्लिनिकल प्रोफेशनल्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह हेल्थ सर्विस में गहन तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए मेडिकल के सिद्धांतों को अत्याधुनिक इंजीनियरिंग विषयों के साथ एकीकृत करता है।

PhD प्रोग्राम इन एनर्जी एंड सस्टेंबिल्टी: संस्थान ने अबू धाबी में अपने नए इंटरनेशनल परिसर के लिए दिसंबर 2024 में यह पीएचडी कार्यक्रम शुरू किया। एनर्जी और सस्टेंबिल्टी में पीएचडी कोर्स को नेटज़ीरो लक्ष्यों तक पहुँचने से संबंधित अत्याधुनिक समस्याओं को संबोधित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। इसमें नवीकरणीय ऊर्जा, सस्टेन्बिल प्रोसेस इंजीनियरिंग, डीकार्बोनाइजेशन, प्रक्रिया गहनता, माइक्रोग्रिड और उभरते ऊर्जा परिदृश्य में बिजली वितरण, और ऊर्जा संक्रमण में सहायता के लिए एआई और डेटा साइंस पर रिसर्च शामिल है।

इन पाठ्यक्रमों के अलावा, IIT दिल्ली ने क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर IIT दिल्ली में UQ-IIT दिल्ली रिसर्च एकेडमी (UQIDAR) के माध्यम से एक ज्वाइंट पीएचडी कार्यक्रम शुरू किया। कार्यक्रम के तहत, छात्र दोनों विश्व स्तरीय संस्थानों में समय बिताएंगे। कार्यक्रम के सफल समापन पर, छात्रों को दोनों यूनिवर्सिटीज से संयुक्त रूप से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की डिग्री दी जाएगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी IIT दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement