IIST Admission 2024: भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान यानी IIST, तिरुवनंतपुरम ने स्नातक कार्यक्रमों(UG Courses) में प्रवेश के लिए IIST काउंसलिंग शेड्यूल 2024 को संशोधित किया है। संशोधित शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जारी किए गए संशोधित शेड्यूल के अनुसार, स्पॉट एडमिशन पंजीकरण की समय सीमा 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। प्रतीक्षा सूची(Wait listed) वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admission.iist.ac.in पर जाकर IIST प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कौन है आवेदन के लिए पात्र
केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने JEE एडवांस 2024 उत्तीर्ण किया है और IIST रैंक सूची में हैं, वे स्पॉट राउंड पंजीकरण के लिए पात्र हैं।
IIST Admission 2024: कितना है शुल्क
इसके लिए पंजीकरण करन के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये शुल्क है। इन श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी और पीडी आवेदकों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
IIST Admission 2024: कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक यूजी एडमिशन पोर्टल admission.iist.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद'स्पॉट एडमिशन रजिस्ट्रेशन (केवल प्रतीक्षा सूची वाले उम्मीदवारों के लिए)' पर क्लिक करें।
- इसके बाद IIST रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।
- फिर सेव किए गए फॉर्म को डाउनलोड करें।
- आखिरी में एक प्रिंट आउट ले लें।
आईएसटी तिरुवनंतपुरम एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (एवियोनिक्स) में बीटेक, और दोहरी डिग्री (इंजीनियरिंग भौतिकी में बीटेक + खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी में एमएस / सॉलिड स्टेट भौतिकी में एमएस / पृथ्वी प्रणाली विज्ञान में एमटेक / ऑप्टिकल इंजीनियरिंग में एमटेक) प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें- DM की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?
राजस्थान में डिप्टी जेलर का क्या है पे स्केल? निकली है भर्ती; जानें एलिजिबिलिटी