Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. IIMC ने 2 नए मास्टर्स डिग्री का किया ऐलान, जानें कब से शुरू हो रहे काउंसलिंग

IIMC ने 2 नए मास्टर्स डिग्री का किया ऐलान, जानें कब से शुरू हो रहे काउंसलिंग

IIMC ने 2 नए मास्टर्स डिग्री शुरू की है, जो उम्मीदवार इसमें एडमिशन लेना चाहते हैं वे आज से आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 01, 2024 7:17 IST, Updated : May 01, 2024 7:17 IST
IIMC
Image Source : PTI IIMC

इंडियन इंस्टीट्यूट मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी) नई दिल्ली ने एकेडमिक सेशन 2024-25 से अपने पहले पीजी डिग्री (एमए) प्रोग्रामों की घोषणा की है। आईआईएमसी दिल्ली बिजनेस स्टडीज और स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन प्रोग्राम में एमए की पेशकश करेगा। बता दें कि यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने इस साल की शुरुआत में आईआईएमसी नई दिल्ली को डीम्ड यूनिवर्सिटी घोषित किया था।

इतने छात्रों को मिलेगा एडमिशन

IIMC ने बताया कि वो एमए बिजनेस स्टडीज और स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन प्रोग्राम में से हर कक्षा में 40 छात्रों को एडमिशन देगा। संस्थान ने कहा कि कार्यक्रमों और एडमिशन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी। IIMC दिल्ली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) के माध्यम से पीजी कार्यक्रमों में एडमिशन आयोजित करता है।

काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू

IIMC ने पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम 2024-25 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट iimc.admissions.nic.in पर विकल्प भर सकते हैं। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सीयूईटी पीजी रोल नंबर, सीयूईटी पीजी आवेदन संख्या, नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि और जेंडर जैसे डिटेल भरना होगा।

संस्थान इन डिटेल्स को CUET PG रिजल्ट डेटा के साथ वेरीफाई करेगा। इसके बाद, उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन के शेष चरणों को पूरा करने के लिए एक पासवर्ड चुनना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद, छात्र बाद के लॉगिन के लिए सीयूईटी पीजी रोल नंबर और चुने हुए पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं।

IIMC पीजी डिप्लोमा के लिए कांउसलिंग शेड्यूल

  • पहले चरण का रजिस्ट्रेशन,च्वाइस फिलिंग,वन टाइम पेमेंट की रजिस्ट्रेशन फीस आज से शुरू हो रहे हैं जो 9 मई तक चलेगा। पहले राउंड की च्वाइस फिलिंग भी आज से शुरू हो रही है, जो 9 मई तक चलेगी। पहले चरण की च्वाइस लॉकिंग 8 मई से 9 मई तक होंगे। वहीं, बात करें पहले चरण के सीट अलॉटमेंट की तो 11 मई को होगी। ऑनलाइन विलिंगनेस(फ्रीज/फ्लोट) ऑप्शन सबमिशन, डाक्यूमेंट अपलोड, सीट के लिए फीस भुगतान, उम्मीदवार के प्रश्नों का उत्तर 14 से 18 मई तक होगा।
  • पहले चरण का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी 14 से 18 मई तक होगा। दूसरे चरण की सीट अलॉटमेंट 19 से 21 मई तक की जाएगी। ऑनलाइन विलिंगनेस(फ्रीज/फ्लोट) ऑप्शन सबमिशन, डाक्यूमेंट अपलोड, सीट के लिए फीस भुगतान, उम्मीदवार के प्रश्नों का उत्तर और सीट छोड़ने के लिए 22 से 23 मई तारीख तय की गई है।
  • दूसरे चरण के डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन 22 से 26 मई तक होगा और तीसरे चरण की सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 28 मई को होगी। ऑनलाइन विलिंगनेस(फ्रीज/फ्लोट) ऑप्शन सबमिशन, डाक्यूमेंट अपलोड, सीट के लिए फीस भुगतान, उम्मीदवार के प्रश्नों का उत्तर और सीट छोड़ने के लिए 29 से 31 मई तक होगी।
  • तीसरे चरण के लिए डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन 29 से 31 मई को होगी। नए सेशन 2024-25 के लिए कक्षाएं (अस्थायी) 5 अगस्त से शुरू होंगे।

ये भी पढ़ें:

बिहार: गर्मी से हाल बेहाल, इस जिले में बदल दी गई स्कूल टाइमिंग; नोटिस जारी

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement