IIMC Admission 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आज यानी 19 अप्रैल को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (IIMC) के पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी। इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर जल्द से जल्द ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इस परीक्षा के माध्यम से निम्नलिखित पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जा सकेगा-
- अंग्रेजी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम।
- हिन्दी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम।
- रेडियो और टीवी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम।
- विज्ञापन और जनसंपर्क में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम।
- डिजिटल मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम।
इसके लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी श्रेणी के लिए ऊपरी आयु सीमा 28 वर्ष है और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष।
ये भी पढ़ें- Train के कोच और बोगी में आप भी हैं कंफ्यूज? यहां पढ़ें और क्लियर करें पूरा फंडा
खुशखबरी! 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, बिहार में सरकारी गार्ड के पद पर निकली भर्ती