नई दिल्ली: CAT admit card 2020: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) इंदौर 28 अक्टूबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2020) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद जिन उम्मीदवारों ने IIM CAT 2020 परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है वह iimcat.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
संस्थान 29 नवंबर को तीन सत्रों में वर्बल एबिलिटी, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एबिलिटी के द्वारा कैट परीक्षा 2020 का आयोजित करेगा। उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन को हल करने के लिए 40 मिनट का समय मिलेगा और उन्हें एक सेक्शन में प्रश्नों का उत्तर देते समय एक से दूसरे सेक्शन में जाने की अनुमति नहीं होगी।
कैट एडमिट कार्ड 2020 कैसे डाउनलोड करें:
- iimcat.ac.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- मैन पेज पर अपने क्रेडेंशियल्स में डाले और लॉग इन करें।
- कैट 2020 के लिए एडमिट कार्ड डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।