Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. पीएचडी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, दिल्ली की इस यूनिवर्सिटी ने रातोंरात बढ़ा दी 62% फेलोशिप

पीएचडी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, दिल्ली की इस यूनिवर्सिटी ने रातोंरात बढ़ा दी 62% फेलोशिप

Phd करने जा रहे हैं तो दिल्ली के एक सरकारी यूनिवर्सिटी आपको बढ़िया मौका दे रही है, जिससे आपके फेलोशिप राशि में फायदा होगा।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 10, 2025 06:36 pm IST, Updated : Mar 10, 2025 06:36 pm IST
IIIT Delhi- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक फोटो

PhD करने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दिल्ली स्टेट यूनिवर्सिटी में शुमार IIIT-दिल्ली ने पीएचडी छात्रों के लिए खुशखबरी दी है। संस्थान ने पीएचडी फेलोशिप की धनराशि बढ़ा दी है। दिल्ली की इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT-दिल्ली) ने सोमवार को जारी अपने एक बयान में कहा कि पीएचडी फ़ेलोशिप 62 फीसदी तक पीएचडी फेलोशिप बढ़ा दी है। बयान में कहा गया है कि इस कदम का उद्देश्य टॉप लेवल की रिसर्चर को बढ़ावा देना और भारत के इनोवेशन सिस्टम को मजबूत करना है।

अब कितनी मिलेगी राशि?

बयान में IIIT-दिल्ली ने साफ किया कि अब पीएचडी रिसर्चर को पीएचडी फेलोशिप की राशि 60,000 रुपये प्रति माह दी जाएगी। जोकि पहले 37,000 रुपये मिलती थी। यानी कि संस्थान ने फेलोशिप को 37,000 रुपये बढ़ाकर 60,000 रुपये कर दिया है।

इसके अलावा कई सुविधाएं भी

बयान में आगे कहा गया है, "फेलोशिप बढ़ोतरी के साथ अन्य वित्तीय प्रोत्साहन भी दिए जाएंगे, जिनमें 20,000 रुपये का वार्षिक अनुसंधान आकस्मिक अनुदान (annual research contingency grant), 50,000 रुपये का वनटाइम लैपटॉप ग्रांट और इंटरनेशनल कांफ्रेंसेज और वर्कशॉप्स में भागीदारी के लिए 2.5 लाख रुपये का प्रोफेशनल डेवलपमेंट सपोर्ट शामिल है।" इसके अलावा, पीएचडी स्कॉलर्स को इंटरनेशनल रिसर्च विजिट के लिए 1.5 लाख रुपये तक मिलेंगे।

पीएचडी कोर्सों के लिए आमंत्रण

आईआईआईटी-दिल्ली के डायरेक्टर रंजन बोस ने इस बात पर जोर दिया कि संस्थान हाई इम्पैक्ट वाले रिसर्च को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "बढ़ी हुई पीएचडी फेलोशिप देश के सर्वश्रेष्ठ छात्रों को संस्थान की ओर आकर्षित करने, अंतःविषयक (fostering interdisciplinary) और इंडस्ट्री-रिलेवेंट रिसर्च को बढ़ावा देने और रिसर्चर को ग्लोबल साइंटेफिक प्रोग्रेस में सार्थक योगदान देने के लिए सशक्त बनाने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है।" बयान में कहा गया है, "अब आवेदन शुरू हो गए हैं और संस्थान इच्छुक रिसर्चर को अपने पीएचडी कोर्सों में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहा है।"

(इनपुट- PTI)

ये भी पढ़ें:

शिक्षा बोर्ड का अजब कारनामा, 12वीं की एग्जाम में पूछ डाले इस पार्टी से जुड़े सवाल
राज्य में निकलेंगी 16 लाख नई नौकरियां, वित्तमंत्री ने किया बड़ा ऐलान
सरकारी नौकरी की परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का साफ संदेश, कहा 'शुचिता से समझौता ठीक नहीं'

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement