IGNOU re-registration/ fresh admission: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू जुलाई सेशन में दाखिला लेने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। इग्नू जुलाई 2023 सेशन के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए गए सभी कार्यक्रमों के लिए नए प्रवेश/री-रजिस्ट्रेशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल 21 अगस्त को समाप्त कर दिए जाएंगे।
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
डायरेक्ट लिंक फॉर फ्रेश एडमिशन(ODL/Distance)
डायरेक्ट लिंक फॉर फ्रेश एडमिशन(ऑनलाइन प्रोग्राम्स)
डायरेक्ट लिंक फॉर री-रजिस्ट्रेशन
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर, “जुलाई 2023 सेशन के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए गए सभी कार्यक्रमों के लिए नए प्रवेश/पुनः पंजीकरण को 21 अगस्त 2023 तक बढ़ा दिया गया है” पर क्लिक करें।
- फिर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार ओडीएल, ऑनलाइन कार्यक्रम और जुलाई 2023 चक्र के लिए पुनः पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
- फिर दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिरी में पेज को सबमिट करें और डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: भोपाल में आज नवनियुक्त शिक्षकों को मिलेगा तोहफा, सीएम शिवराज सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
IBPS पीओ और एमटी भर्ती के लिए आवेदन की आज लास्ट डेट, डायरेक्ट लिंक से जल्द करें अप्लाई