इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज (SOSS) ने मेंटल हेल्थ में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा (PGDMH) शुरू किया है। यह प्रोग्राम इन छात्रों के लिए है, जो साइकोलॉजी, सोशल वर्क और नर्सिंग में मास्टर डिग्री, डेंटल सर्जरी में ग्रेजुएशन की डिग्री और एलोपैथी, आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी, योग और नेचुरोपैथी सहित विभिन्न क्षेत्रों के मेडिकल ग्रेजुएट के लिए है।
कितनी होगी फीस?
इग्नू का मेंटल हेल्थ में पीजी डिप्लोमा एक वर्षीय कोर्स है जो केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है। इस प्रोग्राम की कुल फीस 9,000 रुपये है, जिसमें 300 रुपये का अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन फीस शामिल है। जुलाई और जनवरी में साल में दो बार एडमिशन उपलब्ध होगा। इग्नू में इस पीजीडीएमएच प्रोग्राम का उद्देश्य देश में मेंटल हेल्थ पेशेवरों की तत्काल आवश्यकता को पूरा करना है। यह प्रोग्राम समाज की जरूरतों को पूरा करने के लिए मेंटल और फिजिकल हेल्थ सर्विस दोनों पर केंद्रित है।
ओपेन और डिस्टेंस दोनों फॉर्मेट
इस कोर्स की पढ़ाई ओपेन और डिस्टेंस फॉर्मेट के माध्यम से की जा सकती है। सिलेबस में मेंटल हेल्थ के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है, जिसमें बुनियादी बातें, डिसऑर्डर, स्पेशल एरिया, सर्विस और इंटर्नशिप शामिल हैं। यह कोर्स मेंटल हेल्थ की बढ़ती मांग को देखते हुए मेंटल हेल्थ में एक मजबूत आधार प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
कहां-कहां है उपलब्ध?
इग्नू के इस कोर्स को देश भर के विभिन्न क्षेत्रीय और स्टडी सेंटर में आयोजित कर रहा है, जिनमें बैंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर, दिल्ली, रांची, नागपुर, नोएडा, जबलपुर, वाराणसी और पटना शामिल हैं। साथ ही कुछ अन्य केन्द्रों में बंगलौर में मोंटफोर्ट कॉलेज, दिल्ली में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और नागपुर में महात्मा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: