Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. IGNOU अब पत्रकारिता में कराएगा पीजी डिप्लोमा, इन 3 भाषाओं में किया लॉन्च

IGNOU अब पत्रकारिता में कराएगा पीजी डिप्लोमा, इन 3 भाषाओं में किया लॉन्च

IGNOU- इग्नू ने जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज के लिए 3 भाषाओं में ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है। पूरी डिटेल के लिए पढ़ें ये खबर।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: January 31, 2023 20:12 IST
IGNOU- India TV Hindi
Image Source : IGNOU.AC.IN IGNOU

इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ने स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज के लिए तीन भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी और तमिल में ऑनलाइन पोस्टग्रेजुएशन डिप्लोमा शुरू किया है। ये पोस्टग्रेजुएशन डिप्लोमा ऑनलाइन मोड में शुरू किया गया है। जो उम्मीदवार पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, वर्चुअल लॉन्च में इग्नू के वीसी के साथ तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और संचार विभाग के प्रमुख प्रो. जी. रवींद्रन और आईआईएमसी से भारतीय भाषा पत्रकारिता विभाग के प्रो. आनंद प्रधान और हरियाणा के गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी से फैकल्टी ऑफ मीडिया स्टडीज के डीन और पूर्व निदेशक, प्रोफेसर उमेश आर्य, भी शामिल रहे।

इस कोर्स में शामिल होने के लिए क्वालिफिकेशन

उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। कोर्स की अवधि 1 वर्ष की है। कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।

Click here for the Direct link to apply

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले इग्नू समर्थ की आधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं।

फिर पत्रकारिता और जनसंचार के लिए पीजी डिप्लोमा लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार साइनइन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
अब एक बार पंजीकृत होने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
अब आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

इस कोर्स के लिए शुल्क ₹ 12500 / - है। कोर्स से संबंधित अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-
UPSC 2023: यूपीएससी (सीएसई) के लिए जारी होने वाला है नोटिफिकेशन, यहां जानें तारीख
Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपा हुआ है घोड़ा, 9 सेकेंड में ढूंढ लिया तो आपसे ज्यादा होशियार कोई नहीं

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement