IGNOU July 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू ने सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों को छोड़कर जुलाई 2023 सेशन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन और रि-रजिस्ट्रेसन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के मुताबिक इच्छुक उम्मीदवार अब 10 सितंबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in, और ignouip.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले रजिस्ट्रेशन और रि-रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तारीख 31 अगस्त 2023 थी। छात्रों को विलंब शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा।
ऑफिशियल नोटिस
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ, जुलाई 2023 सत्र (प्रमाणपत्र और सेमेस्टर कार्यक्रमों को छोड़कर) के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए गए सभी कार्यक्रमों के लिए नए प्रवेश की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है। ” उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए करें अप्लाई
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- अब अपने आवश्यक विवरण के साथ लॉगिन करें
- नाम, पिता का नाम और अन्य विवरण भरें
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और "सबमिट" दबाएँ।
- आखिरी में आवेदन को प्रिंट कर लें।
आवश्यक दस्तावेज
- फोटो
- हस्ताक्षर
- संबंधित दस्तावेजों की प्रति
- अनुभव प्रमाण पत्र की प्रति
- यदि लागू हो तो जाति प्रमाण पत्र की प्रति
ये भी पढें: असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर ऑफिसर समेत कई अन्य पदों पर निकली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
Aditya L1 ही क्यों रखा गया सूर्य मिशन का नाम?