Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. IGNOU ने बीएड और PHD समेत इन परीक्षाओं के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

IGNOU ने बीएड और PHD समेत इन परीक्षाओं के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी IGNOU ने बीएड, पीएचडी(PHD), BSCNPB की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार एंट्रेंस एग्जाम 2023 का आयोजन 08 जनवरी 2023 को होगा।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: January 03, 2023 18:35 IST
इग्नू ने जारी किया एडमिट कार्ड(सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE इग्नू ने जारी किया एडमिट कार्ड(सांकेतिक फोटो)

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी IGNOU ने बीएड, पीएचडी(PHD), BSCNPB की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इग्नू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडमिट को जारी किया है। ऐसे में जो भी उम्मीदावार इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वो अपने एडमिट कार्ड को IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है। ध्यान रहे कि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम हॉल में प्रवेश नहूीं मिलेगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें। 

बीएड, पीएचडी(PHD), BSCNPB की प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी 2023 को सबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी।  बीएड की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। वहीं, BSCN(PB) की 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। इसके अलावा PHD की दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। 

कैंडिडेट्स ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates पर क्लिक करें
  • अब Link for Downloading of Hall Ticket / Admit Card for December 2022 Term End Examination के लिंक पर जाएं।
  • यहां Download Here के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement