Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. IGNOU दिसंबर टर्म एंड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई

IGNOU दिसंबर टर्म एंड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई

IGNOU December TEE 2024: इग्नू 2024 दिसंबर टर्म-एंड परीक्षा के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की तरफ से रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: October 14, 2024 23:21 IST
इग्नू 2024 दिसंबर टीईई के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि आगे बढ़ी - India TV Hindi
Image Source : FILE इग्नू 2024 दिसंबर टीईई के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि आगे बढ़ी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी IGNOU ने बिना किसी विलंब शुल्क के इग्नू 2024 दिसंबर टर्म-एंड परीक्षा (टीईई) पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर जाकर इग्नू दिसंबर टीईई 2024 फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले इग्नू दिसंबर टीईई 2024 पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर थी। 

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ 31 अक्टूबर तक इग्नू दिसंबर टीईई 2024 फॉर्म जमा कर सकते हैं। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, ओडीएल और ऑनलाइन दोनों कार्यक्रमों के लिए इग्नू दिसंबर 2024 टीईई 2 दिसंबर से शुरू होगी। दिसंबर सत्र के लिए इग्नू टीईई 2024 9 जनवरी तक निर्धारित है।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन 

  • सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट - ignou.ac.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर, 'ऑनलाइन पंजीकरण' टैब पर क्लिक करें और उसके बाद 'नए प्रवेश' पर क्लिक करें। 
  • फिर से, उम्मीदवार को 'नए पंजीकरण' टैब का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। 
  • अब सभी आवश्यक पंजीकरण विवरण भरें। चरण 5: 'उपयोगकर्ता नाम' और 'पासवर्ड' सेट करें। 
  • इसके बाद सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करने से पहले विश्वविद्यालय द्वारा पूछे गए सभी दस्तावेज़ अपलोड करें। 
  • फिर ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर पर प्राप्त लॉगिन विवरण के साथ, उसी का उपयोग करके लॉग इन करें और आवश्यक सभी विवरण भरें।
  • अब अध्ययन किए जाने वाले कार्यक्रम का चयन करें।
  • आखिरी में इग्नू पंजीकरण फ़ॉर्म जमा करें।

परीक्षा फॉर्म या टर्म-एंड परीक्षा से संबंधित किसी भी पूछताछ के लिए, उम्मीदवार निम्नलिखित चैनलों के माध्यम से संबंधित इग्नू अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। सामान्य प्रश्नों के लिए, वे रजिस्ट्रार, एसआरडी से ईमेल के माध्यम से registrarsrd@ignou.ac.in पर या 011-29571301 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा फॉर्म की स्थिति की जांच करने के लिए, उम्मीदवार termendexam@ignou.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं या कार्यालय से 011-29572209 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

TEA की फुल फॉर्म जानते हैं आप? ज्यादातर को नहीं होगी पता

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement