अब अग्निवीर नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई भी कर सकेंगे। इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने अग्निवीरों को स्किल-बेस्ड ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम की पेशकश करने के लिए इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं। एमओयू के मुताबिक, अग्निवीरों के लिए इग्नू 5 स्किल बेस्ड ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम पेश कर रहा है। यूनिवर्सिटी ने कहा कि इससे अग्निवीरों को सर्विस के दौरान ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त करने में मदद मिलेगी और सर्विस के बाद उनकी रोजगार क्षमता में सुधार होगा।
ये रहे कोर्स
- बीएएएस: बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स)
- BAASTM: बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स) पर्यटन प्रबंधन
- BAASMSME: बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स) एमएसएमई
- बीसीओएमएएस (बैचलर ऑफ कॉमर्स (एप्लाइड स्किल्स))
- बीएससीएएस: बैचलर ऑफ साइंस (एप्लाइड स्किल्स)
कोर्सेस के लिए मिलेंगे क्रेडिट
इग्नू ने आगे कहा कि ये प्रोग्राम अनुशासन-आधारित और स्किल कोर्सेस का मिश्रण हैं और इसमें 120 क्रेडिट शामिल हैं, जिनमें से 60 क्रेडिट के कोर्स इग्नू द्वारा पेश किए जाते हैं और शेष 60 क्रेडिट सशस्त्र बलों द्वारा इन-सर्विस स्किल एजुकेशन के रूप में पेश किए जाते हैं। इसमें कहा गया है कि सशस्त्र बलों द्वारा पेश किए जाने वाले स्किल कोर्सों को नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (एनसीवीईटी) द्वारा अप्रूव किया जाता है।
ये प्रोग्राम स्किल एजुकेशन के साथ हायर एजुकेशन के एकीकरण के लिए एनईपी 2020 की सिफारिश के अनुरूप भी हैं। यह साझेदारी अग्निवीरों को सेवा के दौरान बैचलर डिग्री प्राप्त करने में मदद करने के लिए की गई है। इसकी मदद से अग्निवीरों के लिए सेवा के बाद रोजगार योग्यता में सुधार लाया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें:
साइबर अटैक की मार, केवल तीन दिनों में 1.6 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी, 15 पीड़ितों ने की शिकायत
MP मेट्रो कॉर्पोरेशन में नौकरी पाने का शानदार मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती; कितनी मिलेगी सैलरी