आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आजकल हमारे जीवन का तेजी से हिस्सा बनता जा रहा है। इस आईटी सेक्टर में प्रति लोगों का जुनून भी बढ़ता जा रहा है। कोरोना महामारी के बाद इस टेक्नोलॉजी ने तेजी से हमारे जीवन ने जगह बनाई है। देश व विदेश हर जगह इस सेक्टर में तेजी से ये टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है। ये सेक्टर तेजी से नए रोजगार पैदा कर रहा है। अगर आप भी आईटी सेक्टर में अवसर तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स (AI Course) करके आने वाले भविष्य में आपका करियर चमका सकता हैं। एक रिसर्च रिपोर्ट की मानें तो आने वाले कुछ सालों में एआई का दायरा बढ़कर तीन से चार गुना हो जाएगा। पिछले कुछ सालों में जिस तरह से इस सेक्टर में नौकरियों की डिमांड बढ़ी है, उससे लगता है कि आने वाले समय में इसका वर्चस्व काफी बढ़ जाएगा।
एआई के प्रकार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई कई टाइप के होते हैं, पर उनमें रिसर्च एआई (Research AI) और अप्लायड एआई (Applied AI) दो ज्यादा काम के हैं। रिसर्च एआई का इस्तेमाल किसी नए नियम की खोज, नया डिजाइन बनाने या किसी डिवाइस को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर गूगल सर्च रिजल्ट्स को और कारगर बनाया जाता है। वहीं जब एआई का इस्तेमाल आम जिंदगी में होता हैं तो उसे अप्लायड एआई कहा जाता है। इसका अमेजन की एलेक्सा (Amazon Alexa), गूगल वाइस, एलन मस्क की सेल्फ ड्राईविंग कार (Tesla)और एप्पल की सिरी (Apple Siri) जैसी कई डिवाइसेज़ में इस्तेमाल होता है।
एआई के प्रमुख 5 कोर्सेस
पीजी प्रोग्राम इन मशीन लर्निंग एंड एआई
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग
फाउंडेशन ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग
फुल स्टैक मशीन लर्निंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम
पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डीप लर्निंग
ये भी पढ़ें:
सरकारी स्कूल से की है पढ़ाई तो हो गई आपकी बल्ले-बल्ले, MBBS कोर्स में मिलेगा रिजर्वेशन; यहां जानें डिटेल
NEET UG 2023: देश में कुल कितने हैं मेडिकल कॉलेज और कितनी MBBS सीटें, केंद्र सरकार ने बताए आंकड़े