Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. जर्मनी जाकर पढ़ने का शौक है तो जान लें कि कैसे करना होगा स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई

जर्मनी जाकर पढ़ने का शौक है तो जान लें कि कैसे करना होगा स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई

आप में से कई स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जिनका सपना होगा कि वो विदेश में जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करें। आप अगर जर्मनी जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके काम की है क्योंकि हम बताने जा रहे हैं कि आप कैसे स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Feb 21, 2025 08:04 pm IST, Updated : Feb 21, 2025 08:23 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

अपनी हायर एजुकेशन के लिए कई स्टूडेंट्स विदेश जाना चाहते हैं। कई ऐसे छात्र होंगे जो अमेरिका जाकर आगे की पढ़ाई करना चाहते हों तो कई जर्मनी भी जाना चाहते होंगे। अगर आप भी जर्मनी जाने वालों में से एक हैं तो फिर यह खबर आपके काम की है और अंत तक जरूर पढ़िएगा। आपको बता दें कि जर्मनी ने स्टूडेंट्स को वीजा देने के प्रोसेस में अब कुछ बदलाव किया है। दरअसल जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने एक नए काउंसर सर्विस पोर्टल को लांच किया है जिसके जरिए 90 दिनों से अधिक समय तक वहां जाकर हायर एजुकेशन लेने वाले भारतीय छात्र अपने वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जर्मनी ने लांच किया नया पोर्टल

आपको बता दें कि जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने एक नए सर्विस पोर्टल को लांच किया है। ये पोर्टल उन छात्रों के लिए है जो 90 से अधिक दिनों के लिए जर्मनी जाकर अपनी हायर एजुकेशन को हालिस करना चाहते हैं। उस नए वेबसाइट का नाम digital.diplo.de है। मतलब अगर आप जर्मनी के लिए स्टूडेंट वीजा अप्लाई करना चाहते हैं और उसकी समय सीमा 90 दिनों से अधिक है तो आप इस पोर्टल से कर सकते हैं। आइए अब आपको इसका तरीका बताते हैं।

आप कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

जितने स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले digital.diplo.de वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर Visa पर क्लिक करना होगा। इतना करने के बाद उन्हें Study Purposes and Seeking a University Place वाले ऑप्शन को चुनना होगा जिसके बाद उनके सामने देश चुनने का विकल्प आएगा। भारत चुनने के बाद उन्हें ईमेल आईडी डालकर और पासवर्ड चुनकर अपना अकाउंट बनाना होगा। फिर क्या आपको लॉग इन करना होगा और अप्लाई करने के लिए फॉर्म भरना होगा। उसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को भरकर फॉर्म जमा करना है।

आपको यह भी बता दें जब आप सभी दस्तावेज अपलोड कर देंगे और फॉर्म भर देंगे तो उसके बाद जर्मन अधिकारी इसकी समीक्षा करेंगे। उसके बाद VFS सेंटर की तरफ से आवेदक को बायोमेट्रिक डाटा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नोटिफाई किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

भोपाल: सीएम मोहन यादव ने बच्चों को बांटे लैपटॉप, 25 हजार रुपये भी दिए, 89710 छात्रों को मिला लाभ

झारखंड में 10वीं बोर्ड के इन विषयों की परीक्षा हुई रद्द, पेपर लीक का मामला

 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement