Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. अगर CMAT 2024 में नहीं हो पाए अच्छा स्कोर, तो क्या हैं अन्य विकल्प; जानें

अगर CMAT 2024 में नहीं हो पाए अच्छा स्कोर, तो क्या हैं अन्य विकल्प; जानें

जिन उम्मीदवारों ने CMAT 2024 में भाग लिया था, उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। 15 मई की आयोजित हुई परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को आंसर-की और परिणाम का इंतजार है। लेकिन अगर किसी कारणवश किसी के भी इस परीक्षा में कम अंक आते हैं तो यह खबर उनके लिए ही है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: May 18, 2024 11:21 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

CMAT 2024: जो कैंडिडेट्स सीएमएटी की परीक्षा में शामिल हुए थे और मैनेजमेंट कार्यक्रम में प्रवेश चाहते हैं, उन सभी के लिए यह खबर फायदेमंद साबित हो सकती है। CMAT 2024 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को अब अपने परिणामों का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिमाम को जून के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। बता दें CMAT परीक्षा 2024 15 मई को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

अन्य विकल्प 

अगर CMAT में कम स्कोर है तो उम्मीदवार कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए अन्य एमबीए प्रवेश परीक्षाओं में भी शामिल हो सकता है और उनमें अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार वैकल्पिक परीक्षाएं जैसे मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT), जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT), IIFT परीक्षा, KIITEE मैनेजमेंट, सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP), AIMS टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन (ATMA) और जीएमएसी द्वारा NMAT दे सकते हैं। 

सीधे ले सकते हैं प्रवेश 

भारत में कई ऐसे मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स हैं जो बिना किसी प्रवेश परीक्षा के सीधे प्रवेश की पेशकश करते हैं। दाखिले योग्यता अंकों और योग्यता सूची के आधार पर दिए जाते हैं। जो उम्मीदवार मैनेजमेंट परीक्षा नहीं देना चाहते, वे ऐसे संस्थानों में आवेदन कर सकते हैं। कुछ संस्थान उम्मीदवारों की क्षमता का आकलन करने के लिए एप्टीट्यूट टेस्ट और पर्सनल इंटर्व्यू भी आयोजित कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 15 मई को कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2024) आयोजित किया। अब उत्तर कुंजी और परिणाम के जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्टिस के अनुसार इस वर्ष CMAT परीक्षा 2024 का कठिनाई स्तर मध्यम था। CMAT 2024 परीक्षा पेपर को पांच खंडों में विभाजित किया गया था। इनमें क्वांटिटेटिव तकनीक और डेटा व्याख्या, लॉजिकल रीजनिंग, भाषा समझ, जनरल अवेयरनेस, इनोवेशन और उद्यमिता। सभी सेक्शन को मिलाकर 400 अंकों के 100 प्रश्न थे।

ये भी पढ़ें- कितनी पढ़ी लिखी हैं स्वाति मालीवाल?

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement