ICSI CSEET 2024: जो उम्मीदवार आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर सेशन की परीक्षा में शामिल हुए थे, उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान(आईसीएसआई), कल यानी 18 नवंबर को आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर 2024 के परिणाम जारी करेगा। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे।
किस समय जारी होगा परिणाम?
जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परिणाम सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे। नोटिस में कहा गया है, "9 नवंबर 2024 और 11 नवंबर 2024 को आयोजित कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) का परिणाम सोमवार, 18 नवंबर, 2024 को सुबह 11:00 बजे घोषित किया जाएगा। परिणाम के साथ-साथ उम्मीदवारों के विषयवार अंकों का विवरण संस्थान की वेबसाइट www.icsi.edu पर उपलब्ध कराया जाएगा।"
कब से कर सकेंगे डाउनलोड?
आईसीएसआई ने आगे कहा कि सीएसईईटी नवंबर 2024 सेशन का औपचारिक ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट उम्मीदवारों द्वारा डाउनलोड करने के लिए परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद वेबसाइट icsi.edu पर अपलोड किया जाएगा। नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवारों को मार्कशीट की कोई फिजिकल कॉपी नहीं दी जाएगी।
कैसे कर सकेंगे चेक व डाउनलोड
नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर, ICSI CSEET नवंबर 2024 परिणाम डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉग इन करने और सबमिट करने के लिए क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर प्रदर्शित ICSI CSEET नवंबर 2024 परिणाम देखें।
- इसके बाद परिणाम डाउनलोड करें।
- आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
कब हुई थी परीक्षा?
उल्लेखनीय है कि आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा 9 और 11 नवंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा 120 मिनट में रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की गई थी।
ये भी पढ़ें-
ये हैं देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, एक में भी मिल गया एडमिशन तो बन जाएगी लाइफ
RBI Assistant की कितनी सैलरी होती है? जानें